नौकरीपेशा हैं या कारोबारी, ये 6 बातें छोड़ दें तो बन सकते हैं कामयाब
नई दिल्ली. हर सफल व्यक्ति, उद्यमी की अपनी कहानी है। तमाम उतार चढ़ाव पार करके व्यक्ति यहां तक पहुंचता है। हर सफल आदमी अपना रास्ता खुद तैयार करता है। स्टीव सिबोल्ड (Steve Siebold) की किताब ‘हाउ रिच पीपल थिंक’ (How Rich People Think) के मुताबिक सफल व्यक्ति कुछ अलग हटकर सोचते हैं। स्टीव ने यह किताब तीन दशक तक हजारों सफल व्यक्तियों के इंटरव्यू के बाद लिखी। हम आपको बता रहे हैं यही 6 बातें, जो आपके और कामयाबी के बीच फासले को खत्म करेंगी....
1. आई हेट माई जॉब
जब आप बिजनेस या नौकरी की शुरुआत कर रहे हैं, तो कभी अपने काम से नफरत न करें। किताब के मुताबिक जितने भी सफल बिजनेसमैन आज तक हुए हैं, उन्होंने कभी अपने काम से नफरत नहीं की। जो लोग बड़े बने उनके जीवन में कई दफा ऐसी परिस्थिति आई, जब वह परेशानियों से घिर गए। पर उन्होंने भावनाओं पर काबू रखा और आगे बढ़ते रहे।
2. ये ठीक नहीं
आप कारोबार कर रहे हैं और आपके प्रतिस्पर्धी को अवॉर्ड, अप्रेजल या कोई और सफलता मिले तो कभी ये न दोहराएं कि ‘ये ठीक नहीं’। किताब के मुताबिक सफल व्यक्ति गलतियों को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। इंटरव्यू देने वाले व्यक्तियों के मुताबिक सफलता गिफ्ट में नहीं मिलती, बल्कि आपको उसे पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।
3. ये कैसे हो सकता है ?
किताब के मुताबिक सफल लोग परिस्थितियों को बदलने की कोशिश करते हैं। उनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं। एप्पल के दिग्गज रहे स्टीव जॉब्स भी इस बात को दोहराते रहे। उन्होंने कहा था, इनोवेशन से ही लीडर और फॉलोअर के बीच फर्क होता है।
4. ये मेरा काम नहीं है ?
दरअसल, सफल होने के बाद व्यक्ति कुछ चीजें भूल जाता है। सक्सेसफुल लोगों ने कहा कि आप कभी ये न कहें कि ये मेरा काम नहीं। वारेन बफेट कहते हैं कि कोई आज किसी पेड़ की छाया में बैठा है, तो वह इसलिए कि किसी ने तो ये पेड़ लगाया होगा। इसलिए जरूरी है कि आप अपने साथ काम कर रहे लोगों की मदद करें। यदि आप अमीर हैं, तो उनकी बदौलत जो कर्मचारी आपकी कंपनी में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं।
5. ये नहीं हो सकता
टॉप पर पहुंचे व्यक्तियों को पता है कि कोई काम कैसे सफल हो सकता है। उनके लिए किसी काम की कोई सीमा नहीं है। अचीवर्स कभी बाधाओं की शिकायत नहीं करते, बल्कि इसे हटाते हैं। उनकी डिक्शनरी में “can’t,” “won’t,” and “impossible” शब्द नहीं होते।
6. मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं
सफल व्यक्ति कभी ये नहीं कहते ही, मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं। वह जानते हैं कि सफलता पाने के लिए ऑप्शन कैसे बनाए जाते हैं। किताब के मुताबिक लगभग सभी सफल बिजनेसमैन ने यही कहा कि मौके खुद तैयार किए जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें