क्वांट क्विज
(b)1.5
(c)6
(d)2.5
(e)इनमें से कोई नहीं
2.एक नाव को पानी के ऊपर 24 किमी चलने में 6 घंटे और पानी की नीचे 20 मीटर चलने में 4 घंटे लगते हैं| तो स्थिर पानी में नाव की गति और वर्तमान में पानी की गति क्रमशः क्या है?
(a) 4 किमी/घं और 3 किमी/घं
(b) 4.5 किमी/घं और 0.5 किमी/घं
(c) 4 किमी/घं और 2 किमी/घं
(d) 5 किमी/घं और 2 किमी/घं
(e) इनमें से कोई नहीं
3.एक लड़का स्थिर पानी में 10 किमी/घं की गति से तैर सकता है| यदि वर्तमान गति 5 किमी/घं होती तो लड़का पानी के ऊपर या पानी के नीचे कितने समय में 60 किमी तैर पाता?
(a) 4 घंटे में पानी के ऊपर
(b) 12 घंटे में पानी के नीचे
(c) 6 घंटे में पानी के ऊपर
(d) 4 घंटे में पानी के नीचे
(e) इनमें से कोई नहीं
4.दो रेलवे स्टेशन के बीच पहली और दूसरी क्लास के किराये का अनुपात 4 : 1 है और उसमें पहली और दूसरी क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या का अनुपात 1 : 40 है| यदि एक दिन में 1100 रुपए कुल किराये के रूप में एकत्रित किये जाते हैं तो पहली क्लास से एकत्रित की गई राशि क्या होगी?
(a) 315 रुपए
(b) 315 रुपए
(c) 137.50 रुपए
(d) 100 रुपए
(e) इनमें से कोई नहीं
5.A और B एक व्यवसाय को 14:15 अनुपात के आरंभिक निवेश के साथ शुरू करते हैं और उनका सालाना लाभ 7:6 अनुपात है| यदि A 10 महीनों के लिए राशि निवेश करता है और B x महीने के लिए राशि निवेश करता है तो x का मान क्या है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं
6.एक व्यक्ति 5% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 वर्षों के लिए 6000 रुपए का ऋण लेता है| वह पहले प्रत्येक दो वर्षों में 2100 रुपए का भुगतान करता है तो उसे अंतिम 3 महीने में अपना सारा ऋण चुकाने के लिए कितने रुपए देने होंगे?
(a) 2425.50 रुपए
(b) 2552.50 रुपए
(c) 2635.50 रुपए
(d) 2745.50 रुपए
(e) इनमें से कोई नहीं
7.यदि एक राशि वार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज पर 5 वर्षों में दुगनी हो जाती है तो वही राशि कितने वर्षों में अपनी आप में ही 8 गुना हो जायेगी?
(a) 25 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
8.एक व्यक्ति तीन घर खरीदता है जिसमें दूसरा, पहले की कीमत से दुगना है और तीसरा दूसरे की कीमत से दुगना है| वह पहले और दूसरे को 20% के लाभ पर बेचने का प्रबंध करता है लेकिन उसे तीसरे घर को बेचने पर 10% की हानि होती है| यदि पूर्ण रूप से देखा जाए तो उसे कितनी % लाभ या हानि हुई?
(a)3% से कम लाभ हुआ
(b) 3% की हानि हुई
(c)3% से अधिक लाभ हुआ
(d) 3% की हानि हुई
(e) इनमें से कोई नहीं
9.एक व्यक्ति दो कुर्सियां जिनकी कुल कीमत 900 रुपए है| एक को उसकी कीमत से 4/5 पर बेचता है और अन्य को उसकी कीमत से 5/4 से बेचता है तो उसे पूरी लेनदेन में 90 रुपए का लाभ होता है| कम कीमत वाली कुर्सी की कीमत क्या है?
(a) 360 रुपए
(b) 400 रुपए
(c) 420 रुपए
(d) 300 रुपए
(e)इनमें से कोई नहीं
10.गेंहु के दाम में 10 % की कटौती से एक व्यक्ति एक रुपए में 50 ग्राम गेंहु अधिक खरीदने में सक्षम है तो मूल रूप से एक रुपए में कितने गेंहु मिलते थे?
(a) 400 ग्राम
(b) 500 ग्राम
(c) 450 ग्राम
(d) 350 ग्राम
(e) इनमें से कोई नहीं
1.(a)
2.(b)
3.(d)
4.(d)
5(c)
6.(a)
7.(c)
8(a)
9.(d)
10(c)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें