सोमवार, 25 मई 2015

Banking Awareness Quiz In Hindi

बैंकिंग जागरूकता क्विज

1.निम्न में से कौन सा रिज़र्व बैंक काम नहीं है ?
(a) राजकोषीय नीति कार्य
(b) विनिमय नियंत्रण कार्य  
(c) विनिमय और मुद्रा नोट का भंजन अथवा जारी करना,
(d) मौद्रिक प्राधिकरण कार्य
(e) पर्यवेक्षी और नियंत्रण कार्य

2.इनमें से क्या बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक नहीं है?
(a) पहचान पत्र     (b) पता प्रमाण
(c) हाल की फोटो   (d) अधिवास प्रमाण पत्र
(e)इनमें से कोई नहीं
3.DICC द्वारा बीमा की अधिकतम जमा राशि क्या है?
(a) ` प्रति बैंक प्रति जमाकर्ता 2,00,000
(b) `सभी में प्रति जमाकर्ता 2,00,000
(c) ` प्रति बैंक प्रति जमाकर्ता 1,00,000
(d) `सभी बैंकों में 1,00,000 प्रति जमाकर्ता
(e)इनमें से कोई नहीं
4.निम्नलिखित में से कौन एक बैंकर नहीं है?
1शिखा शर्मा
2) चंदा कोचर
3) नैना लाल किदवई
4) किरण मजूमदार शॉ
5) अरुंधति भट्टाचार्य
5.निम्नलिखित में से किस फंड ट्रांसफर तंत्र में धनराशि को एक बैंक से किसी भी बैंक में ले जाया जाता है और साथ ही धनराशी बिना किसी व्यवधान के स्थनान्तरित हो जाती है ?
(a) RTGS   (b) NEFT
(c) TT (d) EFT
(e) MT
6.बैंकिंग लोकपाल योजना ____ के व्यवसाय के लिए लागू है l
(a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों
(c) केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
(d) सभी बैंकिंग कंपनियां
(e) निजी बैंकों को छोड़कर सभी अनुसूचित बैंकों
7.किस बैंक नें अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए जापान बैंक (जेबीआईसी) के साथ एक निर्यात क्रेडिट लाइन स्थापित करने के लिए एक दोहरे मुद्रा ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया ?
(1) बैंक ऑफ इंडिया (2) फेडरल बैंक (3) बैंक ऑफ बड़ौदा
(4) भारतीय रिजर्व बैंक (5) भारतीय स्टेट बैंक
8.बैंक के सामान्य जमा खाते होते हैं:-
1.चालू खाता, बीमा प्रीमियम खाता और विद्युत खाता
2.चालू खाता, डाकघर बचत खाता और सावधि जमा खाता
3.ऋण खाता, सावधि जमा खाता और बचत खाता
4.सावधि जमा खाता, चालू खाता और बचत खाता
5.वर्तमान बिल खाता और सावधि जमा खाता
9.जब एक बैंक बिना भुगतान का चेक वापस करता है, उस क्या कहा जाता है?
1.Payment of cheque
2.Dishonor of cheque
3.Cancelling of cheque
4.Drawing of cheque
5.इनमें से कोई नहीं
10. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा बैंकिंग और वित्त के क्षेत्र में प्रयोग किया जाता है?
1.निवेश
2जेनेटिक्स
3.प्रतिरोध
4. मेटाबोलिक रिएक्शन
5. इनमें से कोई नहीं

उत्तर
1.a
2.d
3.c
4.d
5.a
6.a
7.e
8.d
9.b
10.a 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें