सोमवार, 25 मई 2015

Computer Quiz In Hindi

कंप्यूटर क्विज

1.आउटलुक एक ________को अभिव्यक्त करता है|
1) ईमेल क्लाइंट
2) स्केडूलर
3) एड्रेस बुक
4) उपरोक्त सभी
5) इनमें से कोई नहीं

2.एमएस वर्ड में एक नए पेज को शुरू करने के लिए कौन सी की को दबाना चाहिए?
1) डाउन कर्सर की
2) इंटर की
3) शिफ्ट इंटर
4) कंट्रोल + इंटर
5) शिफ्ट + कंट्रोल + इंटर
3.कौन से प्रकार का सॉफ्टवेर अकाउंटेंट की वर्कशीट के समान होता है?
1) वर्ड प्रोसेसिंग
2) डेटाबेस
3) स्प्रेडशीट
4) ग्राफ़िक्स
5) फाइल मेनेजर
4.इनमें से कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम है?
1) एमएस विंडो
2) एमएसी
3) एमएस डोस
4) विंडो एनटी
5)उपरोक्त सभी
5.एक टर्मिनल जो सूचना की कार्यवाई नहीं कर सकता, उसे कहते हैं-
1) डायरेक्ट एक्सेस टर्मिनल
2) इंटेलीजेंट टर्मिनल
3) समार्ट टर्मिनल
4) ब्लाइंड टर्मिनल
5) डम्ब टर्मिनल
6.कीबोर्ड पर 0-9 नामित की को _________--कहा जाता है|
1) फंक्शन की
2) नुमेरिक की
3) टाइपराइटर की
4) स्पेशल की
5) अल्फा की
7._______एक डिजाईन टूल है जो एक अल्गोरिथम में सुचित्रित रूप से तर्क को दिखाता है|
1) फ्लोचार्ट
2) हायरार्की चार्ट
3) स्ट्रक्चर चार्ट
4) कॉन्टेक्स्ट डायग्राम
5) इनमें से कोई नहीं
8.एक फाइल जिसमें आपके डॉक्यूमेंट के लिए करैक्टर और पैराग्राफ की परिभाषा होती है और जो भी आप अनुकूलित करते हैं जैसे टूलबार और मेनू उसे कहते हैं-
1) गाइड
2) पैटर्न
3) बेस डॉक्यूमेंट
4) टेम्पलेट
5) इनमें से कोई नहीं
9.विशेष रूप से सामान्य उद्देश्य और विशेष उद्देश्य की एप्लीकेशन को संबोधित करने के लिए बने प्रोग्राम को _____कहते हैं|
1)ऑपरेटिंग सिस्टम
2)सिस्टम सॉफ्टवेयर
3)एप्लीकेशन
4)प्रबंधन सूचना प्रणाली
5)इनमें से कोई नहीं
10.एक _______में बटन और मेनू होता है जो आमतौर पर प्रयोग की जाने वाली कमांड्स को शीघ्रता से उपलब्ध करवाता है|
1) टूलबार
2) मेनू बार
3) विंडो
4) फाइंड
5) इनमें से कोई नहीं

उत्तर
1.1
2.4
3.3
4.1
5.5
6.2
7.1
8.4
9.3
10.1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें