मंगलवार, 26 मई 2015

Daily Current Affairs 25 May 2015 In Hindi

डेली जी.के अपडेट 25 मई 2015

1.सरकार ने 280 करोड़ रुपए के 21 एफडीआई प्रस्‍तावों को दी मंजूरी
i.विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की 30 अप्रैल को हुई 217वीं बैठक में सिफारिश किए गए 21 विदेशी निवेश प्रस्‍तावों को सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है। इन सभी 21 प्रस्‍तावों में 280.70 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश प्रस्‍तावित है।

ii.सरकार ने मेहुल सहगल के 0.98 करोड़ रुपए के प्रस्‍ताव को मंजूर कर लिया है। इस प्रस्‍ताव के तहत भारत में एलएलपी की स्‍थापना की मंजूरी मांगी गई थी।
iii. इसमें स्‍टील की प्रोसेसिंग और ट्रेडिंग की जाएगी। इसमें 98 फीसदी विदेशी निवेश होगा। इसके अलावा स्‍टार वायर (इंडिया) लिमिटेड के 12.28 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश प्रस्‍ताव को भी मंजूर किया गया है।

2.नोबेल पुरस्कार विजेता मशहूर अर्थशास्त्री जॉन नैश का निधन
i.नोबल पुरस्कार विजेता और गणितज्ञ जॉन नैश की न्यूजर्सी में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वह 86 साल के थे।
ii.नैश को 'गेम थ्योरी' पर किए शोध के लिए 1994 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया था।
iii.उनके जीवन पर 2001 में ऑस्कर विजेता हॉलीवुड फिल्म 'ए ब्यूटीफुल माइंड' बनी थी।

3.ग्लोबल फर्म के प्रमुख बने भारतीय मूल के रंजीत सिंह बख्शी
i.ब्यूरो ऑफ इंटरनैशनल रीसाइक्लिंग का प्रमुख एक भारतीय मूल के उद्यमी को बनाया गया है।
ii.यह एक वैश्विक संस्था है जो उपयुक्त और प्रतियोगी विश्वअर्थव्यवस्था में रीसाइकल होने योग्य चीजों के स्वतंत्र और निष्पक्ष व्यापार का मार्ग आसान करती है।
iii.जे ऐंड एच सेल्स (इंटरनैशनल) लि. के नवनिर्वाचित चेयरमैन रंजीत सिंह बख्शी ब्रुसेल्स स्थित इस रीसाइक्लिंग असोसिएशन के दो साल तक अध्यक्ष रहेंगे।
iv.ब्यूरो ऑफ इंटरनैशनल रीसाइक्लिंग (बीआईआर) एक ग्लोबल रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री है जिसका मुख्यालय ब्रुसेल्स में है।

4.आरबीआई जल्द स्थापित करेगा सेंट्रल फ्रॉड रजिस्ट्री
i.कर्ज लेकर जालसाजी करने वालों से बैंकों को लग रही चपत को देखते हुए रिजर्व बैंक जल्द ही सेंट्रल फ्रॉड रजिस्ट्री का गठन करेगा।
ii.यह पूर्व चेतावनी प्रणाली के तौर पर काम में आएगा।
iii.वर्तमान में ऐसा कोई डाटाबेस नहीं है, जिसका इस्तेमाल बैंक पहले के धोखाधड़ी के मामलों के सभी प्रासंगिक ब्योरे हासिल करने के लिए कर सकें।
iv.आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2014 तक सरकारी बैंकों का ग्रॉस एनपीए 2,60,531 करोड़ रुपये था। इसमें से शीर्ष 30 डिफॉल्टरों के पास बैंकों का 95,122 करोड़ रुपये फंसा है।

5.चीन ने बनाया सबसे बड़ा गोल्ड फंड, 60 देश होंगे हिस्सेदार
i.दुनिया के सबसे बड़े स्‍वर्ण उत्‍पादक देश चीन ने एतिहासिक सिल्‍क रोड से जुड़े देशों को शामिल करते हुए सबसे बड़ा गोल्‍ड सेक्‍टर फंड स्‍थापित किया है।
ii.शंघाई गोल्‍ड एक्‍सचेंज(एसजीई) की ओर से जारी इस फंड की मदद से तीन चरणों में 16.1 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने की योजना है।
iii.सिल्‍क रोड इकोनोमिक बेल्‍ट और 21वीं सदी की समुद्री सिल्‍क रोड से जुड़े 65 देशों के साथ बहुत से ऐसे एशियाई देशों की पहचान की गई है, जो सोने के उत्‍पादक के साथ अहम उपभोक्‍ता भी हैं|
iv.इनमें से करीब 60 देशों ने इस फंड में निवेश किया है। यह फंड इन सदस्‍य देशों के सेंट्रल बैंकों को सोने की खरीद में मदद देगा। जिसके जरिए वे देश गोल्‍ड में अपना निवेश बढ़ा सकेंगे।

6.मुंबई बनी चैम्पियन, CSK को 41 रन से हराया
i.आईपीएल-8 के शुरुआत में लगातार 4 मैच हारने वाली मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रन से हराकर दूसरी खिताबी जीत दर्ज की।
ii.पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियन्स ने कप्तान रोहित और पोलार्ड की हाफ सेन्चुरी की बदौलत 202 रन बनाए।
iii.जवाब में चेन्नई की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए मिचेल मैक्लिंघन ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मलिंगा और हरभजन के नाम दो-दो विकेट रहे।
iv.दो बार खिताब जीतने वाली मुंबई अब तीसरी टीम बन गई है। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

7.मोनाको में रोसबर्ग की खिताबी हैट्रिक
i.मर्सिडीज के ड्राइवर निको रोसबर्ग ने रविवार को लगातार तीसरी बार मोनाको ग्रां प्रि फॉर्मूला-1 रेस का खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ ही निको मोनाको में हैट्रिक लगाने वाले चौथे ड्राइवर बन गए हैं।
ii.स्पेन ग्रां प्रि जीतने वाले रोसबर्ग ने 1:49:18 सेकेंड के साथ यह रेस जीती।
iii.पोल पॉजीशन से सत्र शुरू करने वाले रोसबर्ग की टीम के सहयोगी लुइस हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें