शनिवार, 27 जून 2015

Computer Quiz in hindi

1.वर्ड में अलाइनमेंट और फॉन्ट साइज के लिए कौन–सा टूल बार बटनस डिस्पले करता है?
(A) फॉर्मेटिंग टूलबार
(B) स्टेंडर्ड टूलबार
(C) ड्राइंग टूलबार
(D) ग्राफिक्स टूलबार
(E)इनमें से कोई नहीं

2. इंटरनेट द्वारा किस नेटवर्क स्ट्रैटजी की व्यापक रूप से प्रयोग होता है?
(A) पीअर टु पीअर नेटवर्क सिस्टम
(B) क्लांट सर्वर नेटवर्क सिस्टम
(C) LAN
(D) स्टैंड अलोन नेटवर्क सिस्टम
(E)इनमें से कोई नहीं



3. RAM निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है?
(A) नोनवोलेटाइल मैमोरी
(B) कैश मैमोरी
(C) वोलेटाइल मैमोरी
(D) वर्चुअल मैमोरी
(E)इनमें से कोई नहीं

4. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?
(A) BASIC
(B) हाई लेवल लैंग्वेज
(C) असेंबली लैंग्वेज
(D) मशीन लैंग्वेज
(E)इनमें से कोई नहीं

5. सबसे बडे से सबसे छोटे क्रम में निम्नलिखित में से कौन–सा लिस्टेड है?
(A) TB, MB, GB, KB
(B) GB, TB, MB, KB
(C) TB, GB, KB, MB
(D) TB, GB, MB, KB
(E)इनमें से कोई नहीं
Ans : (D)

6. सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है?
(A) डिजिट
(B) बाइट
(C) मेगाबाइट
(D) बिट
(E)इनमें से कोई नहीं

7. ऑन लाइन बैकिंग स्टोरेज सिस्टम जिसमें बड़ी मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है–
(A) CPU
(B) मैमोरी
(C) सेकंडरी स्टोरेज
(D) मास स्टोरेज
(E)इनमें से कोई नहीं

8. ट्रैक बॉल का एक उदाहरण है–
(A) प्रोग्रामिंग डिवाइस
(B) पाइंटिंग डिवाइस
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) सॉफ्टवेयर डिवाइस
(E)इनमें से कोई नहीं

9. वह युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है–
(A) मोडेम
(B) मॉनीटर
(C) माउस
(D) ओ. सी. आर.
(E)इनमें से कोई नहीं

10. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन–सा कार्य नहीं करता है?
(A) इंप्यूटिंग
(B) प्रोसेसिंग
(C) कंट्रोलिंग
(D) अंडरस्टैंडिंग
(E)इनमें से कोई नहीं

उत्तर

1 : (A)

2: (B)

3: (C)

4 : (D)

5 : (D)

6: (D)

7: (D)

8: (B)

9: (A)

10: (D)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें