शनिवार, 27 जून 2015

Reasioning Quiz In hindi

निर्देश (1-5): दी गयी सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ कर सम्बंधित प्रश्नों का उत्तर दीजिये l
आठ मित्र  P, R, T, V, W, J, F, और K एक गोलाकार मेज़ के चारोंओर बैठे हैं और केंद्र को देखते हैं l T, F के दायें तीसरा है और W के बाएं दूसरा है l P और R, W के पड़ोसी नहीं हैं l R, K केदायें तीसरा है l J, W और K के मध्य है|

1.K के सन्दर्भ में T की सही स्थिति क्या है ?
(1) बाएं से दूसरा 
(2) दायें से तीसरा 
(3) दायें से तीसरा 
(4) दायें से दूसरा 
(5) इनमें से कोई नहीं

2.निम्न में से किस युग्म में पहला व्यक्ति दुसरे के ठीक बाएं बैठा है ?
(1) RP                           (2) FJ
(3)VT                             (4) JW
(5) JK

3.F के ठीक दायें कौन है ?
(1) J                                                (2) P
(3)R                                               ( 4) V
(5) इनमें से कोई नहीं
4.Vकी सही स्थिति क्या है ?
(1) R के बाएं दूसरा 
(2) T और P के मध्य 
(3) W के ठीक दायें
(4) W के ठीक बाएं 
(5) इनमें से कोई नहीं
5.J के दायें दूसरा कौन है ?
(1)  F                             (2)V
(3)   W                           (4)  P
(5) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (6-10 ): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न है और दो कथन संख्या I और II नीचे दिए गये हैं आपको निर्णय करना है कि कथन में प्रदान किया गया डाटा प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दें
(1)यदि कथन I में  दिया गया डाटा अकेले प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है l
(2)यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(3)यदि ना तो कथन I या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न के  उत्तर देने के लिए पर्याप्त है l
(4)यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(5)यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न के उत्तर देने के लिए आवश्यक है .

6.अभिषेक, राजेश, करण, नितिनऔर विकास में से कौन सबसे अधिक लम्बा है ?
कथन :
I. केवल राजेश, करण से लम्बा है l
II. नितिन और विकास,,अभिषेक से छोटे हैं l
7.अनीता के कितने पुत्र हैं  ?
कथन :
I. अनीता X की माता है जो Y का भाई है l
II. अनीता की बहन निकिता के केवल दो भाई हैं l
8.‘where’ के लिए किस संकेत का प्रयोग किया जायेगा ?
कथन :
I. सांकेतिक भाषा में‘where is she’ को‘ka mate’ और‘she is good’ को‘tekaro’ लिखा जाता है l
II. इस सांकेतिक भाषा में  ‘where are you going’ को ‘lama pa je’ और‘where is the girl’को ‘cha fa mate’लिखा जाता है l
9.एक पंक्ति में कितने बच्चे हैं जो उत्तर की ओर देखते हैं ?
कथन :
I. संगीता बाएं अंत से तीसरे स्थान पर है और हसीना के बाएं तीसरे स्थान पर है l
II. राकेश दायें अंत से पांचवे स्थान पर है और हसीना के दायें तीसरे स्थान पर है l
10.नंदिनी संतोष के किस प्रकार सम्बंधित है ?
कथन :
I. नन्दिनी का भाई संतोष के पिता का एकमात्र ग्रैंडसन है l
II. नंदिनी का एक ही भाई है l

उत्तर
1.5
2.5
3.2
4.4
5.1
6.5
7.3
8.3
9.5
10.1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें