मंगलवार, 30 जून 2015

Reasioning Quiz in Hindi

निर्देश (प्र. 1-5): निम्नलिखित प्रत्यके प्रश्न में तीन कथनों में दी गई सूचना के बाद एक प्रश्न दिया गया है आपको कथनों के साथ प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और तब यह निर्णय करना है कि कौन से कथन की सूचना उत्तर देने के लिए पर्याप्त है| 

1. P, Q, R, S, T और U में से कौन केवल सबसे लम्बे से छोटा है?
I) Q, P और T से लंबा है| 
II) U, R और S से छोटा लेकिन Q से लंबा है| 
III) T, R जो सबसे लंबा नहीं है से छोटा  है| 

1) केवल I और  II 
2) केवल I और III 
3) केवल II और III 
4) सभी I, II और III आवश्यक हैं 
5) इनमें से कोई नहीं

2. P,Q से किस प्रकार सम्बंधित है? 
I) R, S और Q भाई-बहन हैं| 
II) R, U जो S की केवल पुत्री है, की केवल मैत्रक  आंटी  है|
III) S के पिता का विवाह P जिसके तीन बच्चे हैं के साथ हुआ| 

1) केवल I और II 
2) केवल I और III 
3) केवल II और  III 
4) सभी I, II और III आवश्यक हैं 
5) इनमें से कोई नहीं 

3.A, B, C और D में से कौन सफ़ेद कमीज़ है? उनमें प्रत्येक ने भिन्न रंग जैसे लाल, पीला, सफ़ेद और हरा की कमीज़ पहनता है लेकिन उनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है?
I) A, लाल कमीज़ नहीं पहनता है| 
II) B, पीले कमीज़ में है लेकिन C न तो लाल में है न हरी कमीज़ में है|
III) D या तो लाल या पीली कमीज़ में है| 

1) केवल I 
2) केवल II 
3) केवल I और III 
4) केवल I और II 
5) केवल II और III

4. 50 छात्रों के एक कॉलम में X और Y के बीच कितने छात्र हैं?
I) Y, अंत से इक्कीसवां है और X शीर्ष से बाईसवां है|
II) X, Z जो शीर्ष से छठवां है से अंत की ओर दो स्थान दूर है और Y अंत से दूसरा है| 
III) Y, V जो अंत से सोलहवां है से  सोलह स्थान दूर है|

1) केवल I 
2) केवल II 
3) केवल III 
4) I और II दोनों  
5) या तो I या  II

5. एक सांकेतिक भाषा में 'you are fine' को 'no la so' रूप में लिखा जाता है तो 'fine' को उस कॉड भाषा में किस प्रकार लिखा जायेगा? 
I) ' A fine dramatic story' को 'la jo ni da' रूप में लिखा जाता है| 
II) 'Fine creative art' को  'qa la yo' रूप में लिखा जाता है| 
III) 'New wonderful fine illusion' को  'chi su la tic' रूप से लिखा जाता है|

1) केवल I 
2) केवल II 
3) केवल III
4) केवल I और II 
5) I, II और III पर्याप्त हैं|

निर्देश(प्र. 6-10): निम्न प्रश्नों में, दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात करना है कि कौन सा निष्कर्ष निश्चित ही सत्य है/हैं उत्तर दीजिए|
1) यदि केवल निष्कर्स I सत्य है  
2) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है 
3) यदि या तो निष्कर्ष  I या II सत्य है  
4) यदि न तो निष्कर्ष  I न निष्कर्ष II सत्य है 
5) यदि निष्कर्ष  I और II दोनों सत्य हैं 

6. कथन:   
K < L
L = Q
Q > S

निष्कर्ष: 
I. K < S 
II. S > K

7. कथन
N > O
≥ T
≤ R

निष्कर्ष
I. N > R 
II. O ≥ T

8. कथन
Q < S
S = M
≤ U

निष्कर्ष
I. M > Q 
II. Q < U

9. कथन
D = E
≤ Q
L > Q

निष्कर्ष
I. D ≤ 
II. E < L

10. कथन
D > E
E = N
N < M

निष्कर्ष
I. D = N 
II. M < D

उत्तर
1. 4
2.2; 
3.2; 
4.5; 
5.5; 
6.4
7. 4 
8.5
9. 5
10. 4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें