शुक्रवार, 3 जुलाई 2015

Computer Quiz in hindi

1.यदि आप वर्ड में ‘receive’ के बजाए ‘reieve’ टाइप करेंगे तो इसे कौन अपने आप बदल देगा।
(A) ऑटोफॉर्मेट
(B) ऑटोएडिट
(C) ऑटोआप्शन
(D) ऑटोकरेक्ट
(E)इनमें से कोई नहीं

2. कौन–सा लाइसेंस लोगों के समूह को विनिर्दिष्ट करता है जो सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं?
(A) कन्करंट–यूज लाइसेंस
(B) जनरल सॉफ्टवेयर लाइसेसंस
(C) मल्टीपल यूजर लाइसेंस
(D) साइट लाइसेंस
(E)इनमें से कोई नहीं



3. बहुत से PCs, वर्क स्टेशन्स और अन्य कम्प्यूटरों के लिए डाटा और प्रोग्राम्स के कलेक्शन होल्ड करने वाला सेन्ट्रल कम्प्यूटर कहलाता है–
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) लैपटाप
(D) सर्वर
(E)इनमें से कोई नहीं

4. निम्न में से कौन गणना वाले अंकों या शब्दों को दिखाता है जो जिन मूल्यों पर यह निर्भर होता है, उनके बदलने पर बदल जाता है?
(A) वैल्यूज
(B) फील्डस
(C) फील्डस एवं फंक्शन्स
(D) फक्शन्स
(E)इनमें से कोई नहीं

5. मोशन पिक्टर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है?
(A) ड्राइंग
(B) वीडियो एडिटिंग
(C) पेंटिंग
(D) कंप्यूटर डिजाइन
(E)इनमें से कोई नहीं

6. प्रयोक्ता द्वारा सेव किए गए पुन: प्रयोग योग्य कमांडों या स्टेप्स के सेट को क्या कहते हैं–
(A) मैक्रो
(B) टेम्पलेट
(C) फंक्शन
(D) रिलेटिव रेफरेंस
(E)इनमें से कोई नहीं

7. कम्प्यूटर बन्द होने पर कहाँ से के कन्टेन्टस निकल सकते हैं–
(A) स्टोरेज
(B) इनपुट
(C) आउंटपुट
(D) मैमैरी
(E)इनमें से कोई नहीं

8. उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो अपनी विशेषज्ञता का प्रयोग गैर कानूनी ढंग से जानकारी लेने के लिए या नुकसान पहुँचाने के लिए दूसरे लोगों के कम्पयूटरों को एक्सेस करता है?
(A) हैकर
(B) एनालिस्ट
(C) इन्स्टेन्ट मेसेन्जर
(D) प्रोग्रामर
(E)इनमें से कोई नहीं

9.अन्य स्टेशन पर एक सन्देश भेजने के लिए, एक मुख्य बात जो उपभोक्ता को पता होनी चाहिए, वह निम्न में से क्या है?
1)नेटवर्क काम कैसे करता है
2)अन्य स्टेशन का पता
3)चाहे नेटवर्क पैकेट स्विच हो चाहे सर्किट स्विच हो
4)चाहे यह एक स्वर या डाटा नेटवर्क हो
5)इनमें से कोई नहीं

10.एक क्लाइंट/सर्वर मॉडल में, एक क्लाइंट प्रोग्राम _________के लिए होता है|
1)सूचनाओं को पूछना
2)सूचना और फाइल उपलब्ध कराना
3)सॉफ्टवेयर फाइल को अन्य कंप्यूटर के साथ बांटना
4)डाटा फाइल का अन्य कंप्यूटर के साथ वितरण करना
5)इनमें से कोई नहीं

1 : (D)
2: (C)
3: (D)
4: (B)
5: (B)
6: (A)
7: (D)
8: (A)
9:(B)
10:(A)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें