शुक्रवार, 3 जुलाई 2015

General Knowledge quiz in hindi

1. सरकार ने एलआईसी नोमुरा म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) नितेश चौधरी 
b) एस.रॉय साठे
c) एस.रॉय चौधरी  
d) निलेश साठे 
e) इनमें से कोई नहीं 

2. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आम सभा की अध्यक्षता करने के लिए किसे निर्वाचित किया है?
a) सैम कुतेसा 
b) मोगेंस लिकेटोफ्ट
c) मोगेंस कुतेसा 
d) सैम लिकेटोफ्ट
e) इनमें से कोई नहीं 

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्न में से किसकी पुस्तक एजुकेशन ऑफ़ मुस्लिम शीर्षक का शुभारंभ किया ?
a) प्रोफेसर ए.एस राजपूत 
b) प्रोफेसर डी.एस राजपूत 
c) प्रोफेसर एच.एस राजपूत 
d) प्रोफेसर जे.एस राजपूत 
e) इनमें से कोई नहीं 

4. सेवा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का 2014-15 में ................% से अधिक की वृद्धि हुई है|
a) 26
b) 36
c) 46
d) 56
e) इनमें से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से किसने लोक उद्यम विभाग के नए सचिव के रूप में कार्यभार लिया है?
a) अमेइसिंग लुइखाम
b) कपिल देव त्रिपाठी 
c) सुरेश गुप्ता 
d) रचित शाह Rachit Shah
e) इनमें से कोई नहीं

6.....................ने  देश भर में अपने सभी मोबाइल ग्राहकों को निशुल्क कॉल प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए मुफ्त रोमिंग की शुरूआत की है। 
a) Vodafone
b) BSNL
c) Idea
d) Airtel
e) इनमें से कोई नहीं 

7. राज्य विदेश मंत्री वीके सिंह ने पहली बार भारत -...............में योग कॉलेज का उद्घाटन किया|
 a) चीन 
b) जापान 
c) यू.एस 
d) यू.के 
e) इनमें से कोई नहीं

8. ब्रिटिश पेट्रोलियम ऊर्जा कंपनी द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश 2014 में दुनिया का सबसे बड़ा तेल उत्पादक बन गया है?
a) सऊदी अरबिया 
b) यूएस 
c) ईरान 
d) इराक 
e) इनमें से कोई नहीं

9. कौन सा  राज्य बालिकाओं को बचाने के लिए बेटी के साथ सेल्फी लेने के नए विचार के साथ उभर के आया है?
a) केरला 
b) दिल्ली 
c) हरियाणा 
d) पंजाब 
e) इनमें से कोई नहीं

10. निम्नलिखित में से किस देश के बीच में यूरोप के लिए एक नया व्यापार मार्ग खोलने के लिए  पूर्वोत्तर शहर और यूरोप के बीच एक माल ट्रेन सेवा शुरू हुई है?
a) चीन 
b) जापान 
c) यू.एस 
d) यू.के 
e) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर
1. (d)
2. (b)
3. (d)
4. (c)
5. (a)
6. (b)
7. (a)
8. (b)
9. (c)
10. (a)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें