गुरुवार, 2 जुलाई 2015

Prime Minister ने लॉन्च किया डिजिटल लॉकर, इस तरह फायदा उठा सकते हैं आप


digital Locker

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत डिजिटल लॉकर सुविधा को लॉन्च किया। ई-लॉकर लोगों की लाइफ को न सिर्फ आसान बना देगा, बल्कि इससे बड़ी मात्रा में कागज की बचत होगी। इस सुविधा के शुरू होने पर पैन कार्ड, पासपोर्ट, मार्कशीट्स, डिग्री सर्टिफिकेट्स जैसे बेहद अहम डॉक्युमेंट्स सुरक्षित हो जाएंगे। OnlineEducationalSite.com आपको बता रहा है डिजिटल लॉकर से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें...


साइन अप के लिए होगी आधार नंबर की जरूरत

आपको डिजिटल लॉकर के लिए पहले साइन अप करना होगा। साइन अप करने के लिए आपको आधार नंबर और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। साइन अप के लिए https://digitallocker.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आपको तीन तरह के विकल्प मिलेंगे।
पहलाः आधार OTP के साथ साइन इन करें।
दूसराः उपयोगकर्ता नाम के साथ साइन इन करें।
तीसराः सोशल मीडिया के साथ साइन इन करें।
डिजिटल लॉकर पर साइन इन करने के लिए आप किसी भी एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

पेपर वर्क होगा कम, सीधे शेयर कर सकते हैं डॉक्युमेंट

डिजिटल लॉकर से पेपर वर्क कम हो जाएगा। इससे सरकारी विभागों और एजेंसियों में सहूलियत होगी। कोई भी सामान्य व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सकता है। ई-लॉकर की मदद से आप अपने डॉक्युमेंट सीधे शेयर कर सकते हैं। ई-लॉकर आपको ये सुविधाएं देगा।
> आप यहां विभिन्न विभागों द्वारा जारी दस्तावेज देख सकते हैं।
> डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित दस्तावेज देख सकते हैं।
> अपने दस्तावेज सीधे साझा कर सकते हैं।
ई-स्टोरेज

डिजिटल लॉकर में प्रत्येक व्यक्ति को अलग स्पेस मिलेगा। इसमें डॉक्युमेंट के साथ-साथ पेपर फॉर्मेट वाली अन्य चीजें भी संभालकर रख सकते हैं।


 सुरक्षित रहेंगे दस्तावेज
डिजिटल लॉकर सभी दस्तावेजों को दूसरे विभागों तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाएगा। इसके लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें