सोमवार, 13 जुलाई 2015

General Knowledge quiz In hindi

1.आयुर्वेद में किस देश के साथ भारत ने अकादमिक चेयर की स्थापना पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है? 
(A)थाईलैंड   (B)चीन  
(C)श्री लंका   (D)दक्षिण कोरिया  
(E)इनमें से कोई नहीं 

2. कौन सा देश मां से बच्चे को एचआईवी संचरण को खत्म करने के लिए दुनिया में पहली बार बनाया गया है?  
(A)यू.एस.ए   (B)क्यूबा  
(C)जापान  (D)चीन  
(E)इनमें से कोई नहीं  



3.नासा की नई होरिजन जांच ने निम्न में से किस गृह पर मीथेन की उपस्थिति की पुष्टि की है?
(A)जुपिटर   (B)मार्स  
(C)प्लूटो   (D)नेप्चून 
(E)इनमें से कोई नहीं 

 4. एनएसएसओ की रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य ने उच्चतम साक्षरता दर दर्ज की गई है?
 (A)मिजोरम  (B)आन्ध्र प्रदेश  
(C)केरल           (D)पंजाब 
(E)इनमें से कोई नहीं 

5. निम्नलिखित में से कौन दुनिया के शीर्ष तीन सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटरों का प्रतिनिधित्व करते हैं? 
(A)चीन मोबाइल, वोडाफोन और एयरटेल   (B)वोडाफोन, चीन मोबाइल और एयरटेल
(C)वोडाफोन, एयरटेल और चीन मोबाइल   (D)एयरटेल, चीन मोबाइल और वोडाफोन 
(E)इनमें से कोई नहीं 

6. रोड्रिगेज ट्रिपल जंक्शन किस समुद्र में एक भूवैज्ञानिक जंक्शन है?
(A) हिंद महासागर (B)बंगाल की खाड़ी  
(C)प्रशांत महासागर  (D) अंटार्कटिक महासागर
(E)इनमें से कोई नहीं 

7. किसे 21 वीं सदी का सबसे अच्छा टेस्ट खिलाड़ी के रूप में चुना गया है? 
(A)कुमार संगकारा   (B)सचिन तेंदुलकर 
(C)एडम गिल्च्रिस्ट   (D)रिक्की पोंटिंग   
(E)इनमें से कोई नहीं

8.किसे आयुर्वेद के लिए केरल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है? 
(A)स्टेफी ग्राफ   (B)वीनस विल्लिअम्स 
[C]कैरोलिन वोज़्निअक्कि   (D)मार्टिन नवरातिलोवा  
(E)इनमें से कोई नहीं

9.निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने हाल ही में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट 2015 का एकल खिताब जीता ?(A)नोवाक जोकोविच   (B)रॉजर फेडरर 
(C)श्री लंका  (D)दक्षिण कोरिया  
(E)इनमें से कोई नहीं

10.  विंबलडन टूर्नामेंट 2015 का युगल महिला खिताब किसने जीता?
(A) पेट्रा क्वितोवा और स्टेफी ग्राफ  (B)मार्टिन हिंगिस और पेट्रा क्वितोवा 
(C)पेट्रा क्वितोवा और सान्या मिर्ज़ा  (D)सान्या मिर्ज़ा और मार्टिन हिंगिस 
(E)इनमें से कोई नहीं

उत्तर
1.a
2.b
3.c
4.a
5.1
6.a
7.b
8.a
9.a
10.d

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें