1. KYC (नो योर कस्टमर )बैंक द्वारा ग्राहक की पहचान और पता प्राप्त करने की प्रक्रिया है, यह नीति वास्तव में किसके द्वारा लायी गयी?
1) विश्व बैंक
2) आईएमएफ
3) आरबीआई
4) बेसल समिति
5) इनमें से कोई नहीं
2. भारत के रक्षा क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लक्ष्य से रूस के सहयोग के साथ 200 हेलिकॉप्टर निर्मित किये गए हैं| पूर्व में, ब्रह्मोस रक्षा अनुसंधान और भारत की विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूस के संघीय राज्य एकात्मक उद्यम एनपीओ मशिनोत्रोवेनिया (NPOM) ब्रह्मोस एयरोस्पेस के तहत विकसित किया गया था| मिसाइल का नाम दो नदियों ब्रह्मपुत्र और _____ को मिला कर रखा गया है|
1) पखरा
2) युजा
3) इस्त्रा
4) रज़ा
5) इनमें से कोई नहीं
3. हाल ही में ख़बरों में रहा जनरल एंटी अवोइडेंस रूल्स या गार, क्या हैं?
1)जीएएआर भारत में विदेशियों द्वारा विनियमित निवेश के उद्देश्य से नियमों का एक सेट है|
2)जीएएआर विदेशों में भारतीयों द्वारा निवेश को विनियमित करने के उद्देश्य से नियमों का एक सेट है|
3) जीएएआर आक्रामक कर योजना को रोकने के उद्देश्य से बनाया गया नियमों का एक सेट है|
4)जीएएआर विदेशी देशों के लिए भारतीयों द्वारा काले धन को वैध करने को रोकने के उद्देश्य से नियमों का एक सेट है|
5) इनमें से कोई नहीं
4. केन्द्रीय सरकार ने ______ की संपत्ति का पता लगाने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन एम-एसेट आयोजित किया है?
1) नगर निगम
2) ज़िला पंचायत
3) ग्राम पंचायत
4) केन्द्रीय सरकार
5) इनमें से कोई नहीं
5. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने म्यांमार के विदेश मंत्री ______से मुलाकात की इस बैठक में नई दिल्ली में आयोजित एक संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की बैठक के दौरान भारत और म्यांमार ने अपने रक्षा सहयोग को मजबूत करने की योजना की घोषणा की है|
1) थान श्वे
2) थिनसिन
3) यु वुन्ना मॉंग ल्विन
4) साईं मौक ख़म न्यान तुन
5) इनमें से कोई नहीं
6.अमेरिका आधारित एक अग्रणी संस्थान से किस भारतीय आईटी कंपनी को सर्वश्रेष्ठ आउटसोर्सिंग पुरस्कार 2015 के लिए चुना गया है?
1) माइक्रोसॉफ्ट
2) विप्रो
3) इनफ़ोसिस
4) टीसीएस
5) इनमें से कोई नहीं
7. जापान, दुनिया की छठी सबसे बड़ी ग्रीन हाउस गैस प्रदूषण उत्सर्जन करने वाला है ने , 2013 से 2030 तक उत्सर्जन में 26 प्रतिशत कटौती का वादा किया है, दुनिया के सबसे बड़े ग्रीनहाउस गैस प्रदूषण फैलाने वाला देश कौन सा है?
1) Brazil
2) Unites States of America
3) India
4) China
5) इनमें से कोई नहीं
8. शिव पांडे, एक भारतीय मूल के डॉक्टर को प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय सेंट्रल लंकाशायर ऑफ़ _____ द्वारा मानद फैलोशिप के साथ पुरुस्कृत किया है|
1) फ्रांस
2) जर्मनी
3) यू.के
4) यू.एस.ए
5) इनमें से कोई नहीं
9. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर मोहम्मद हफीज पर ______की अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया है|
1) एक वर्ष
2) दो वर्ष
3) तीन वर्ष
4) चार वर्ष
5) इनमें से कोई नहीं
10. पलक्कड़ क्षेत्र में औद्योगिक बुनियादी सुविधाओं के लिए एक प्रमुख प्रोत्साहन में, औद्योगिक नीति और संवर्धन केंद्र सरकार के विभाग (डीआईपीपी)ने _________ में देश का पहला रक्षा औद्योगिक पार्क स्थापित करने के लिए केरल इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (किनफरा) से एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है|
1) कोट्टायम
2) वायानद
3) ओट्टाप्पलम
4) एर्नाकुलम
5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. 4
2. 5
3. 3
4. 3
5. 3
6. 2
7. 4
8. 3
9. 1
10. 3
2) आईएमएफ
3) आरबीआई
4) बेसल समिति
5) इनमें से कोई नहीं
2. भारत के रक्षा क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लक्ष्य से रूस के सहयोग के साथ 200 हेलिकॉप्टर निर्मित किये गए हैं| पूर्व में, ब्रह्मोस रक्षा अनुसंधान और भारत की विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूस के संघीय राज्य एकात्मक उद्यम एनपीओ मशिनोत्रोवेनिया (NPOM) ब्रह्मोस एयरोस्पेस के तहत विकसित किया गया था| मिसाइल का नाम दो नदियों ब्रह्मपुत्र और _____ को मिला कर रखा गया है|
1) पखरा
2) युजा
3) इस्त्रा
4) रज़ा
5) इनमें से कोई नहीं
3. हाल ही में ख़बरों में रहा जनरल एंटी अवोइडेंस रूल्स या गार, क्या हैं?
1)जीएएआर भारत में विदेशियों द्वारा विनियमित निवेश के उद्देश्य से नियमों का एक सेट है|
2)जीएएआर विदेशों में भारतीयों द्वारा निवेश को विनियमित करने के उद्देश्य से नियमों का एक सेट है|
3) जीएएआर आक्रामक कर योजना को रोकने के उद्देश्य से बनाया गया नियमों का एक सेट है|
4)जीएएआर विदेशी देशों के लिए भारतीयों द्वारा काले धन को वैध करने को रोकने के उद्देश्य से नियमों का एक सेट है|
5) इनमें से कोई नहीं
4. केन्द्रीय सरकार ने ______ की संपत्ति का पता लगाने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन एम-एसेट आयोजित किया है?
1) नगर निगम
2) ज़िला पंचायत
3) ग्राम पंचायत
4) केन्द्रीय सरकार
5) इनमें से कोई नहीं
5. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने म्यांमार के विदेश मंत्री ______से मुलाकात की इस बैठक में नई दिल्ली में आयोजित एक संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की बैठक के दौरान भारत और म्यांमार ने अपने रक्षा सहयोग को मजबूत करने की योजना की घोषणा की है|
1) थान श्वे
2) थिनसिन
3) यु वुन्ना मॉंग ल्विन
4) साईं मौक ख़म न्यान तुन
5) इनमें से कोई नहीं
6.अमेरिका आधारित एक अग्रणी संस्थान से किस भारतीय आईटी कंपनी को सर्वश्रेष्ठ आउटसोर्सिंग पुरस्कार 2015 के लिए चुना गया है?
1) माइक्रोसॉफ्ट
2) विप्रो
3) इनफ़ोसिस
4) टीसीएस
5) इनमें से कोई नहीं
7. जापान, दुनिया की छठी सबसे बड़ी ग्रीन हाउस गैस प्रदूषण उत्सर्जन करने वाला है ने , 2013 से 2030 तक उत्सर्जन में 26 प्रतिशत कटौती का वादा किया है, दुनिया के सबसे बड़े ग्रीनहाउस गैस प्रदूषण फैलाने वाला देश कौन सा है?
1) Brazil
2) Unites States of America
3) India
4) China
5) इनमें से कोई नहीं
8. शिव पांडे, एक भारतीय मूल के डॉक्टर को प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय सेंट्रल लंकाशायर ऑफ़ _____ द्वारा मानद फैलोशिप के साथ पुरुस्कृत किया है|
1) फ्रांस
2) जर्मनी
3) यू.के
4) यू.एस.ए
5) इनमें से कोई नहीं
9. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर मोहम्मद हफीज पर ______की अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया है|
1) एक वर्ष
2) दो वर्ष
3) तीन वर्ष
4) चार वर्ष
5) इनमें से कोई नहीं
10. पलक्कड़ क्षेत्र में औद्योगिक बुनियादी सुविधाओं के लिए एक प्रमुख प्रोत्साहन में, औद्योगिक नीति और संवर्धन केंद्र सरकार के विभाग (डीआईपीपी)ने _________ में देश का पहला रक्षा औद्योगिक पार्क स्थापित करने के लिए केरल इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (किनफरा) से एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है|
1) कोट्टायम
2) वायानद
3) ओट्टाप्पलम
4) एर्नाकुलम
5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. 4
2. 5
3. 3
4. 3
5. 3
6. 2
7. 4
8. 3
9. 1
10. 3
Courtesy-http://hindi.bankersadda.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें