मंगलवार, 21 जुलाई 2015

Quant Quiz in hindi

1.एक आयताकार बगीचे के तीन तरफ बाड़ा बना हुआ है, और एक तरफ़ 20 फीट का हिस्सा खुला छोड़ा हुआ है| यदि बगीचे का क्षेत्रफल 680 वर्ग फीट है, तो बाड़ा बनाने के कितनी लम्बे बाड़े की आवश्यकता होगी ?
(1)87 (2)88 (3)97
(4)98 (5) 110

2.एक टैंक 25 मीटर लम्बा, 12 मीटर चौड़ा और 6 मीटर गहरा है l 75 पैसे प्रति वर्ग मीटर की दर से दीवालों और तल को प्लास्टर करने की लागत क्या होगी?
(1)456 (2)885 (3)558
(4)459 (5) 656 


निर्देश (3--5) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन या प्रश्न और दो कथन I और II दिए गए हैं| आपको निर्णय करना है की कथन में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है अथवा नहीं|
उत्तर चुने (1) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले उत्तर देने के लिए पर्याप्त है| जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले पर्याप्त नहीं है|
उत्तर चुने (2) यदि कथन IIमें दिया गया डाटा अकेले उत्तर देने के लिए पर्याप्त है| जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले पर्याप्त नहीं है|
उत्तर चुने (3) यदि कथन Iअथवा II दोनों में दिया गया डाटा अकेले उत्तर देने के लिए पर्याप्त है|
उत्तर चुने (4) यदि कथन Iऔर II दोनों में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है|
उत्तर चुने (5) यदि दोनों कथन Iअथवा II में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए अनिवार्य है|

3.यदि सफेदी करने की दर 20 रुपये प्रति वर्ग फुट है, तो किसी कमरे की अंदरूनी दीवालों पर सफेदी करने की लागत क्या होगी ?
(1)जमीन का परिमाप 44 फीट है l 
(2)कमरेके दीवाल की उचाई 12 फीट है l 

4.किसी खेल के मैदान का क्षेत्रफल 1600 वर्ग मीटर है l परिमाप क्या होगा?
(1)खेल के मैदान एक वर्ग है l 
(2)20 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से खेल के मैदान का बाड़ा लगाने की लागत 3200 रुपये है l 

5.त्रिभुज की उचाई कितनी है?
(1)त्रिभुज का क्षेत्रफल उसके आधार से 20 गुणा है l 
(2)त्रिभुज का परिमाप उस वर्ग के परिमाप के बराबर है, जिसकी एक भुजा 10 सेंटीमीटर है l 

6.1200 रूपये पर 10% प्रतिवर्ष की दर से साधारण और चक्रवृधि ब्याज का अंतर ज्ञात करे, जिसकी गणना अर्धवार्षिक होती है?
(1)3 Rs (2)6 
(3)2             (4)3.5
(5) 1.5

7.किसी धनराशी पर 10% प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्ष का चक्रवृधि ब्याज 525 रूपए है l उसी धनराशी पर दुगुने समय और आधे प्रतिवार्षिक दर पर साधारण ब्याज क्या होगा?
(1)600 (2)500
(3)400        (4)550
(5) 580

8.दी गयी श्रेणी का योग ज्ञात करे , 51+53+55+………….+99
(1)1875 (2)1870
(3)1885      (4)1935
(5) 2175

9.एक हवाई जहाज अपने तय समय से 30 मिनट देरी से चलता है और 1500 किलोमीटर दूर अपने गंतव्य पर तय समय पर पहुचने के लिए, अपनी गति को अपनी सामान्य गति से 250 किलोमीटर बढ़ा लेता है,हवाई जहाज की सामान्य गति बताये| 
(1)700kmph        (2)750kmph
(3)250kmph        (4)350kmph
(5) 500kmph

10.एक निश्चित दूरी एक निश्चित समय में तय की गयी| यदि आधी दूरी दुगुने समय में तय की गयी तो दोनों गतियों का अनुपात बताये?
(1)4:1 (2)1:4
(3)1:8         (4)1:6
(5) 8:1

11.52 पत्तो वाले एक ताश के डब्बे से एक पत्ता निकाला गया| क्या सम्भावना है कि निकाला गया पत्ता एक चित्र पत्ता होगा?(केवल जैक,रानी और राजा)
(1)1/4 (2)6/7 
(3)3/13       (4)3/5
(5) 1/13

12.52 पत्तो वाले एक ताश के डब्बे से दो पत्ते निकाले गए| क्या सम्भावना है कि एक पत्ता ईट और दूसरा दिल होगा| 
(1)13/102 (2)5/102 (3)3/13
(4)3/5 (5) 1/13

13.पत्तो वाले एक ताश के डब्बे से एक पत्ता निकाला गया| चिड़िया की रानी और ईट का राजा आने की संभावना क्या है?
(1)13/102  (2)1/26
(3)3/13       (4)3/5
(5) 1/13

14.एक व्यक्ति 48 किलोमीटर नाव से जाने और वापस आने में 14 घंटे का समय लेता है l उसने यह महसूस किया कि धारा के साथ वह जितने समय में 4 किलोमीटर की दूरी तय करता है, उतने समय में धारा के विरुद्ध 3 किलोमीटर की दूरी तय करता है l धारा की गति ज्ञात करे ?
(1)1kmph     (2)1.5kmph
(3)2kmph     (4)2.5kmph
(5) 2.6kmph

15.एक व्यक्ति धारा की दिशा में नाव चलाने के लिए जितना समय लेता है उससे दुगुना समय धारा के विरुद्ध उतनी ही दूरी तय करने के लिए लेता है| नाव की गति और धारा की गति का अनुपात ज्ञात करें|
(1)3:1 (2)2:1
(3)1:2      (4)3:2
(5) इनमे से कोई नहीं

उत्तर -



Courtesy-http://hindi.bankersadda.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें