शनिवार, 25 जुलाई 2015

Quant quiz in hindi

1. सहारा गंज में कमीज का मूल्य (100 – 10x2)  रुपए है जहां कमीज की संख्या x है| मल्लिका ने दी गयी कमीज़ से 5 कमीज़ खरीदी|  एक कमीज़ का औसत मूल्य ज्ञात कीजिये:
(a) 70 रुपए 
(b) 50 रुपए
(c) 75 रुपए
(d) 85 रुपए
(e) इनमें से कोई नहीं

2. एक यात्री ट्रेन में 10 कम्पार्टमेंट हैं जिसमें प्रत्येक कम्पार्टमेंट में औसत 20 यात्री हैं| यदि कम से कम 12 यात्री प्रत्येक कम्पार्टमेंट में बैठते हैं और किसी भी कम्पार्टमेंट में यात्रियों की संख्या एक बराबर है तो किसी भी कम्पार्टमेंट में अधिकतम कितने यात्रियों बैठ सकते हैं?
(a) 64
(b) 45
(c) 56
(d) 65
(e) इनमें से कोई नहीं

3. दुपहिया वाहन की संख्या तिपहिया वाहन से दुगुनी है और 4 पहिये वाले वाहन की संख्या दुपहिया की संख्या के बराबर है| प्रति वाहन में पहिये की औसत संख्या क्या है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं

4. एक दूध और पानी के मिश्रण में केवल 26% पानी है| बाद में उस मिश्रण में 7 लीटर शुद्ध दूध मिला दिया जाता है तो दूध का मिश्रण 76% बन जाता है| मिश्रण की मात्रा ज्ञात कीजिये?
(a) 65 litre
(b) 91 litre
(c) 38 litre
(d) 87 litre
(e) इनमें से कोई नहीं

5. व्यय और बचत का अनुपात 3:2 है| यदि आय में 15% से वृद्धि होती है और 6% वृद्धि बचत में होती है तो वास्तव में उसके व्यय में कितने प्रतिशत की वृद्धि होती है?
(a) 25
(b) 21
(c) 12
(d) 24
(e) 54

6. एक कंटेनर में पेट्रोल और केरोसिन का अनुपात 3:2 है| यदि मिश्रण की 10 लीटर को निकाल लिया जाए और केरोसिन मिला दिया जाए तो अनुपात 2:3 हो जाता है| कंटेनर में मिश्रण की कुल मात्रा ज्ञात कीजिए?
(a) 25
(b) 30
(c) 45
(d) 96
(e) इनमें से कोई नहीं

7. दो पदार्थ को 4:3 के अनुपात में मिलाया जाता है और मिश्रण को 33 1/3% लाभ के साथ 20 रुपए पर बेचता है| यदि पहला पदार्थ दूसरे से 7 रुपए अधिक महंगा है तो दोनों पदार्थों की कीमत का योग ज्ञात करें ?
(a) 11 रुपए 
(b) 29 रुपए
(c) 35 रुपए 
(d) 70 रुपए
(e) 125 रुपए

8. एलाय A में 40% सोना और 60% चांदी है| एलाय B में 35% सोना और 40% चांदी और 25% तांबा है| एलाय A और B को 1:4 के अनुपात में मिलाया जाता है| बनाए गए नए एलाय में सोना और चांदी का अनुपात क्या है?
(a) 20% और 30%
(b) 36@ और 44%
(c) 25% और 35%
(d) 49% और 36%
(e) 64% और 25%

9. मिट्ठू भाई रसगुल्ला (एक प्रसिद्ध मिठाई) को प्रति 15 रुपए किलो पर बेचते हैं| रसगुल्ला को 5:3 के अनुपात में आटे और चीनी से बनाया जाता है| चीनी और आटे के मूल्य का अनुपात 7:3 (प्रति किलो) है| इस प्रकार से वह 66 2/3% लाभ अर्जित करता है| चीनी का लागत मूल्य क्या है?
(a) 10/kg रुपए 
(b) 9/kg रुपए
(c) 18/kg रुपए
(d) 14/kg रुपए
(e) 21/kg रुपए

10. एक कार्यालय में आरंभिक n कर्मचारी थे| एचआर प्रबंधक ने पहले p% कमचारियों को नोकरी पर रखा तो कुछ महीने बाद q% कर्मचारियों ने कार्यलय छोड़ दिया| उसके बाद कार्यलय में अंतिम n कर्मचारी ही शेष रह रह गए|  p-q का मान ज्ञात करें?
(a) pq
(b) pq/100
(c) p/q
(d) p2q/n
(e) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें