शनिवार, 25 जुलाई 2015

General Knowledge Quiz in hindi

1. भारतीय वाणिज्यिक बैंकों निम्न में से किसमें वर्गीकृत किये गए हैं?
a) सार्वजानिक क्षेत्रीय बैंक
b) विदेशी बैंक
c) निजी क्षेत्रीय बैंक
d) उपरोक्त सभी
e) इनमें से कोई नहीं

2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को मूल उद्देश्य के साथ स्थापित किया गया है वह  है:
a) अर्ध शहरी और शहरी आबादी को  ऋण उपलब्ध कराने के लिए
b) किसानों को जमा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए
c)ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ऋण एवं जमा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए
d) ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को ऋण ,जमा और अन्य बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए
e) इनमें से कोई नहीं


3. _____पूंजी बाज़ार में बढ़ता है|
a) लंबी अवधि वाली  प्रतिभूतियों से धन
b) सरकारी प्रतिभूतियों से लम्बी अवधि वाले ऋण
c) मध्यम अवधि ऋण
d) लघु - अवधि यंत्र
e) इनमें से कोई नहीं

4. तय आधार (फिक्स्ड बेसिस) पर सरकारी प्रतिभूतियों पर ब्याज को किस रूप में जाना जाता है?
a) बैंक रेट
b) कूपन
c) प्राइम लेंडिंग रेट
d) बेंच मार्क  PLR
e) कोई नहीं

5. कौन सा बैंक वर्ष 1969 में राष्ट्रीकृत नहीं हुआ था|
a) Punjab National Bank
b) Oriental Bank of commerce
c) Bank of Baroda
d) Union Bank of India
e) इनमें से कोई नहीं

6. ____ के एक दायित्व के आधार के साथ पहले दौर में 14 प्रमुख बैंक को  राष्ट्रीयकृत किया गया|
a) 10 करोड़ या अधिक
b) 20 करोड़ या अधिक
c) 50 करोड़ या अधिक
d) 100 करोड़ या अधिक
e) इनमें से कोई नहीं

7. _____ टीडीएस को आकर्षित नहीं करता|
a) फिक्स्ड डिपाजिट
b) रीइन्वेस्टमेंट डिपाजिट
c) NRO SB
d) NRO FDR
e) रेकरिंग डिपाजिट

8. SLR को _____के प्रतिशत के रूप में रखा जाता है| 
a) मियादी देयताएं
b) मांग देयताएं
c) समय और मांग देयताएं
d) सकल समय और मांग देयताएं
e) निवल मांग और समय देयताएं

9. बैंकों द्वारा बनाए रखा रखे जाने वाला अधिकतम सांविधिक चलनिधि अनुपात _____है| 
a) 25%
b) 30%
c) 35%
d) 40%
e) इनमें से कोई नहीं

10. बैंक द्वारा रखे जाने वाला CRR फण्ड कहां रखा जाता है?
a) Cash in hand at branches
b) Balance with other banks
c) Balance in a special Account with RBI
d) Funds in the currency chest
e) इनमें से कोई नहीं

11. आरबीआई द्वारा CRR में वृद्धि ____का नेतृत्व करती है| 
a) जमा में घटाव
b) जमा में वृद्धि
c) ऋण योग्य संसाधनों में वृद्धि
d) ऋण योग्य संसाधनों में कमी
e) कोई नहीं

12. जब आरबीआई CRR में कटौती करता है तो वह ____का परिणाम देता है|
a) जमा में कमी
b) जमी में वृद्धि
c) ऋण योग्य संसाधनों में वृद्धि
d) ऋण योग्य संसाधनों में कमी
e) इनमें से कोई नहीं

13. विकास उन्मुखी बैंकिंग का क्या अर्थ होता  है? 
a) इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग
b) राज्यों के लिए ऋण बढ़ाना जो अविकसित हैं
c) समाज के वंचित वर्गों के लिए सहायता प्रदान करने के लिए अर्थव्यवस्था के विकास का कार्य करने के लिए समर्थन करना
d) उपरोक्त सभी
e) इनमें से कोई नहीं

14. SIDBI के मूलभूत कार्य:
a) SSI की पदोन्नति
b) SSI की वित्तीय सहायता
c) SSI का विकास
d) उपरोक्त सभी
e) इनमें से कोई नहीं

15. RBI के कार्यों की अध्यक्षता और संचालन _____ करता है|
a) केन्द्रीय बोर्ड
b) स्थानीय बोर्ड
c) क्षेत्रीय बोर्ड
d) उपरोक्त सभी
e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर
1) d 
2) d 
3) a 
4) b 
5) b 
6) c 
7) e 
8) e 
9) d 
10) c 
11) d 
12) c 
13) c 
14) d 
15) a


Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें