1. 720 छात्रों के एक स्कूल में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 3: 5 है| यदि 18 नयी लड़कियों का दाखिला स्कूल में हो जाता है तो ज्ञात कीजिये की कितने नए लड़कों का दाखिला स्कूल में हुआ कि जिससे लड़कों और लड़कियों का अनुपात 2:3 में परिवर्तित हो गया?
A) 80
B) 50
C) 42
D) 35
2. समीकरण 7(x+2p)^2 + 5p^2= 35xp + 117p^2 में x का मान गया करें?
A) (4p, –3p)
B) (4p, 3p)
C) (–4p, 3p)
D) (–4p, –3p)
E) इनमें से कोई नहीं
3.यदि एक बैंक में एक वर्ष के लिए 8% सालाना अर्ध वार्षिक रूप से संयोजित दर से 20,000 रुपए की राशि को जमा किया जाए तो चक्रवृद्धि ब्याज और सक्रीय ब्याज दर क्या होगी?
A) 1632, 8.16%
B) 1600, 9.36%
C) 1936, 10.36%
D) 1756, 9.56%
E) इनमें से कोई नहीं
4. 3 व्यक्ति एक काम को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं| उनके काम शुरू करने के दो दिन बाद 3 और व्यक्ति उसमें शामिल होते हैं| वे शेष काम को ख़त्म करने के लिए कितने दिन लेंगे?
A) 5 दिन
B) 2 दिन
C) 8 दिन
D) 12 दिन
E) इनमें से कोई नहीं
5. दो पाइप A और B एक टैंक को क्रमशः 36 मिनट और 45 मिनट में भर सकते हैं| एक अन्य पाइप C टैंक को 30 मिनट में खाली कर सकता है| पहले A और B को खोल दिया जाता है और 7 मिनट बाद C को भी खोल दिया जाता है| टैंक कितने समय में भर जायेगा?
A) 45 मिनट
B) 46 मिनट
C) 52 मिनट
D) 56 मिनट
E) इनमें से कोई नहीं
6. अभिशेष क्रमशः 450 और 550 रुपए की दर से 140 कमीज़ और 250 पतलून खरीदता है| कमीज़ और पतलून का पूरा औसत क्रय मूल्य क्या होना चाहिए जिससे 40% लाभ अर्जित हो? (अगले दो अंक तक )
A) 725 रुपए
B) 710 रुपए
C) 720 रुपए
D) 700 रुपए
E) इनमें से कोई नहीं
7. एक कॉलेज में कला और कॉमर्स संकाय में छात्रों का अनुपात क्रमशः 4:5 हैं| जब 65 और छात्र कॉमर्स संकाय में शामिल हो जाते है तो अनुपात 8:11 हो जाता है| कला संकाय में कितने छात्र हैं?
A) 520
B) 650
C) 715
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
E) इनमें से कोई नहीं
8. यदि ब्याज अर्ध वार्षिक रूप से संयोजित होता है तो दो वर्षों में 10,000 रुपए 14,641 हो जाते हैं| वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि ब्याज % क्या होगा ज्ञात कीजिये?
A) 10
B) 20
C) 16
D) 12
E) इनमें से कोई नहीं
9. एक आयात का क्षेत्रफल एक वृत्त के क्षेत्रफल जिसकी त्रिज्या 21 सेमी है के बराबर है| यदि आयात की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात क्रमशः 14:11 है तो उसकी परिधि क्या होगी?
A) 142सेमी
B) 140सेमी
C) 132सेमी
D) 150 सेमी
E) इनमें से कोई नहीं
10. प्रशांत एक टीवी सेट 12,500 रुपए में खरीदता है और 300 रुपए परिवहन और 800 रुपए क़िस्त में व्यय करता है| वह उसे कितने रुपए में बेचे की उसे अर्जित होने वाला लाभ 15% हो ?
A) 14,560 रुपए
B) 14,375 रुपए
C) 15,640 रुपए
D) 15,375 रुपए
E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1.(C)
2.(A)
3.(A)
4.(B)
5.(B)
6. (C)
7. (A)
8. (B)
9. (D)
10.(C)
1.(C)
2.(A)
3.(A)
4.(B)
5.(B)
6. (C)
7. (A)
8. (B)
9. (D)
10.(C)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें