मंगलवार, 7 जुलाई 2015

Reasioning Quiz in hindi

निर्देश (1-5): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों का उत्तर दीजिए|
निर्देश (1-5): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों का उत्तर दीजिए|
छः लेक्चर A, B, C, D, E और F को पूरे सात दिन रविवार से शनिवार तक के लिए आयोजित किया जाता है, निम्नलिखित समय सरणी के अनुसार प्रत्येक दिन केवल एक लेक्चर होता है:
i) A गुरुवार को आयोजित नहीं किया जाता|
ii) C को F के तत्काल बाद आयोजित किया जाता है|  
iii) D और E के बीच दो दिन का अन्तराल होना चाहिए| 
iv) एक दिन कोई भी लेक्चर नहीं होगा और शुक्रवार वह दिन नहीं है और उस दिन के तुरंत पहले D को आयोजित किया जायेगा|  
v) B को मंगल के दिन आयोजित किया जाना चाहिए परन्तु D के बाद नहीं|


1. वह कौन सा दिन है जब कोई लेक्चर नहीं होता?
A) मंगलवार 
B) शनिवार 
C) बुधवार 
D) सोमवार 
E) शुक्रवार 

2.C और D के बीच कितने लेक्चर आयोजित होते हैं?
A) कोई नहीं 
B) तीन 
C) पांच 
D) चार 
E) दो 

3. कौन से दिन लेक्चर F आयोजित होगा?
A) गुरुवार 
B) शुक्रवार 
C) शनिवार 
D) रविवार 
E) सोमवार 

4. निम्न में से कौन श्रृंखला में अंतिम लेक्चर है?
A) D 
B) A
C) E 
D) B
E) C

5. निम्न में से कौन सी सूचना लेक्चर की व्यवस्था के क्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक नहीं है?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) सभी आवश्यक  हैं 
D) केवल (iii)
E) केवल (i) और (iv)

निर्देश(6 -8): सात क्रिकेट खिलाड़ी  A, B, C, D, E, F, और G एक ख़ास लंच पर सम्मानित किये जाते हैं|खिलाडी मंच पर एक पंक्ति में बैठते हैं| 
A और G लंच से पहले निकलना है और इस प्रकार उनमें अंतिम छोर पर बैठने आवश्यक है| B को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्राफी मिलेगी तो इसलिए वह प्रस्तुति सुगम बनाने के लिए केंद्र में बैठता है| C और D आपस में कट्टर दुश्मन हैं, अतः वे जितना संभव हो सके दूर ही बैठेंगे|

6. निम्न में से कौन किसी भी अंत पर नहीं बैठ सकते? 
A) C 
B) D
C) F 
D) G
E) इनमें से कोई नहीं 

7. निम्न में से कौन से जोड़े एक साथ नहीं बैठ सकते?
A) B और D 
B) C और F
C) D औरG 
D) E और  A
E) इनमें से कोई नहीं

8.  निम्न में से कौन से जोड़े को B के किसी भी तरफ बैठने की जगह नहीं मिली? 
A) F और D 
B) D और  E
C) E और  G 
D) C और  F
E) इनमें से कोई नहीं 

9. लड़कों की पंक्ति में अक्षय बाएं अंत से 16वां है और विजय दाएं अंत से 18 वां है| अविनाश दाएं अंत की ओर अक्षय से 11 वां है और विजय से तीसरा है| पंक्ति में कितने लड़के हैं?
A) आंकड़ें अपर्याप्त  
B) 42
C) 40
D) 41
E) इनमें से कोई नहीं 

10. P, Q, R, S, T और U में, P लंबा है R और S से लेकिन वह  T और U से छोटा नहीं है और Q, R, S, T और U से लंबा है लेकिन P जैसे लंबा नहीं है| इनमें सबसे लंबा कौन है? 
A) आंकड़ें अपर्याप्त
B) T
C) U
D) P
E) R

उत्तर
1. D
2. B
3. A
4. B
5. A
6. C

दी गयी स्थितियों से केवल वे व्यवस्थाएं है जो संभव हैं:
1
2
3
4
5
6
7
C


B
D
A
G
D


B
C
A
G
C


B
D
G
A
D


B
C
G
A

6. C
दिए गए विकल्प F केवल सम्भावना है|

7. D
यदि हम विकल्प की ओर देखें तो D और G एक साथ बैठ सकते हैं, C और F एक साथ बैठ सकते हैं, B और D एक साथ बैठ सकते हैं और E और A केवल एक ऐसा विकल्प है जो संभव नहीं है|
8.  C


E और G केवल सम्भावना है|

9. D
10. D

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें