नई दिल्ली. जरूरी नहीं किसी दफ्तर में आठ घंटे की नौकरी करने के बाद ही पैसा कमाया जाए। महिलाएं घर बैठे भी अपने हुनर के बल पर अच्छी-खासी आमदनी कर सकती हैं। कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ घर से ही शुरू किया जा सकता है। ऐसे कामों में ज्यादा लोगों की जरूरत भी नहीं पड़ती। हां, बस आपको प्रोफेशनल नेटवर्क बनाने की जरूरत है। onlineeducationalsite.com आपको ऐसे ही बिजनेस के बारे में बता रहा है, जिन्हें आप घर बैठे शुरू कर सकती हैं।
ऑनलाइन सर्वे जॉब
बदलते समय के साथ ऑनलाइन सर्वे जॉब में लोगों की डिमांड पहले की अपेक्षा काफी बढ़ी है। ऐसे में आप
ऑनलाइन सर्वे में थोड़ा समय देकर घर बैठे अच्छी इनकम कर सकती हैं। ज्यादातर कंपनियां आपको मौका
देती हैं कि उनके प्रोड्क्टस के लिए आप लोगों के प्रिव्यू लें और पब्लिक डिमांड के मुताबिक सर्विस डिलिवरी की बारीकियां बताएं। सर्वे करके कंपनी को देने की एवज में आपको अच्छी-खासी रकम मिल सकती है। यह काम
आप कहीं से भी कर सकते हैं। इसके लिए किसी कंपनी के ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं। आप सिर्फ
ऑनलाइन उनसे संपर्क करके उनके लिए
काम करना शुरू कर सकती हैं।
फ्रीलांसिंग
इन हुनर के जरिए आप घर बैठे अच्छी-खासी आमदनी कर सकती हैं। आप किसी मैग्जीन, अखबार के लिए घर बैठकर आर्टिकल लिख सकती हैं। कई पत्रिका और अखबार सिटीजन जर्नलिस्ट कैटेगरी में आम लोगों को मौका
देते हैं कि वो उनके लिए आर्टिकल लिखें। इसके लिए प्रति आर्टिकल कम से कम 200 रुपए या इससे अधिक
मिल सकता है। हालांकि, जगह के लिहाज से यह रकम अलग-अलग हो सकती है।
फिटनेस सेंटर और योगा सेंटर
फिटनेस सेंटर शुरू करने में भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। बस आपको फिटनेस की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा, योग इंस्ट्रक्टर बनकर भी आप मोटी कमाई कर सकती हैं। दोनों ही तरह के बिजनेस के
लिए आप या तो किराए पर जगह ले सकती हैं, या आपके पास खुद ही जगह है, तो यह और भी बेहतर होगा।
लगातार बढ़ती बीमारियों और बढ़ते हेल्थ इश्यूज की वजह से यह बेहतर मुनाफे वाले बिजनेस हैं।
मेकअप एंड ब्यूटी
आज के दौर में मेकअप एंड ब्यूटिशियन बिजनेस को महिलाओं ने सबसे ज्यादा रोजगार के तौर पर अपनाया है। शुरुआत एक छोटे से ब्यूटी पार्लर से की जा सकती है। भविष्य में आप इस बिजनेस को आगे भी बढ़ा सकती हैं।
इसके लिए जरूरी नहीं कि आपके पास शॉप या अलग से कोई जगह हो। आप घर बैठे भी इसकी शुरुआत कर
सकती हैं।
ट्यूशन
अपनी पढ़ाई को समय के साथ भूल जाने से अच्छा है आप खुद शिक्षक बन जाएं और जो आपने सीखा है, वह दूसरों को बताएं। घर पर ट्यूशन लेना एक बेहतरीन ऑप्शन है। इससे आप समय के साथ अपडेट रहेंगी और अच्छी-खासी आमदनी भी कर लेंगी। आजकल मेट्रो शहरों में एक बच्चे को पढ़ाने के लिए ट्यूशन सेंटर 500 से 1000 रुपए प्रति माह तक चार्ज करते हैं।
हॉबी क्लासेस
आपके पास यदि पेंटिंग बनाने, गिटार बजाने या कोई और कला है, तो इस हुनर से आप अच्छी आमदनी भी कर सकती हैं। हॉबी क्लासेस के जरिए एक महीने के भीतर आप 25 हजार रुपए तक की कमाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको रोजाना ट्यूशन देने की भी जरूरत नहीं है। हफ्ते में आपको सिर्फ तीन से चार क्लास लेना पड़ेगा। इस तरह के हॉबी क्लासेस के लिए प्रति व्यक्ति फीस1000 रुपए या उससे अधिक होती है। अलग-अलग शहरों में यह फीस अलग-अलग होगी।
कंसल्टेंसी
किसी भी इंडस्ट्री में एक अच्छे आइडिया की जरूरत होती है। यदि आपने कोई प्रोफेशन डिग्री ली है, लेकिन आप हाउसवाइफ के रूप में रह रही हैं तो आप कंसल्टेंसी का काम शुरू कर सकती हैं। इसके लिए आप खुद के नेटवर्क में अन्य प्रोफेशनल्स को भी जोड़ सकती हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बड़े इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। एक छोटा कमरा भी आपके ऑफिस के रूप में तब्दील हो सकता है।
कुकिंग करियर
खाना बनाने को हमेशा ही किसी काम की गिनती में नहीं रखा जाता लेकिन टेस्टी खाना खाए बिना किसी का काम भी नहीं चलता। ऐसे में आपके पास खाना बनाकर दूसरों को खिलाने का बेस्ट ऑप्शन है। यानी, आप घर बैठे टिफिन सिस्टम शुरू कर सकती हैं, जो आपको अच्छी इनकम का मौका देता है।
Source-http://money.bhaskar.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें