मंगलवार, 18 अगस्त 2015

Computer Quiz In hindi

1. वर्ष 1962 में पहले कंप्यूटर गेम 'स्पेसवार' किसने बनाया था? 
(a) स्टीव रुस्सेल
(b) कोनार्ड ज्यूस
(c) एलन एम्टेज
(d) टीम बर्नर-ली
(e) इनमें से कोई नहीं
2. किसे सुपरकम्प्यूटिंग के जनक के रूप में जाना जाता है? 
(a) डेविड जे. ब्राउन
(b) जीन अम्दहल
(c) एडम डंकेल्स
(d) सीमौर क्रय
(e) इनमें से कोई नहीं

3.किसने C प्रोग्रामिंग भाषा की रचना की?
(a) कें थोम्पसन
(b) डेनिस रित्ची
(c) रोबिन मिलनेर
(d) फ़्रिएजर नेक
(e) इनमें से कोई नहीं

4. NASSCOM (National Association of Software and Services Companies) की स्थापना कब हुई?
(a) 1988
(b) 1997
(c) 1993
(d) 1882
(e) इनमें से कोई नहीं

5. इन्टरनेट के जनक के रूप में किसे जाना जाता है? 
(a) एलन पेर्लिस
(b) जीन ई. सेम्मेट
(c) विन्ट सर्फ
(d) स्टीव लॉरेंस
(e) इनमें से कोई नहीं

6. निम्न में से कौन सी पहली उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है? 
(a) C
(b) COBOL
(c) FORTRAN
(d) C++
(e) इनमें से कोई नहीं

7. कौन सी पहली वर्ड प्रोसेसर एप्लीकेशन है? 
(a) MS Word
(b) Apple i Work
(c) Sun StarOffice (
(d) WordStar
(e) इनमें से कोई नहीं

8. वर्तमान में कौन भारत में सबसे तेज सुपर कंप्यूटर है? 
(a) PARAM Padma
(b) SAGA-220
(c) PARAM YUVA II
(d) EKA
(e) इनमें से कोई नहीं

9. भारत का पहला सुपर कंप्यूटर PARAM 8000 कब स्थापित किया गया था?
(a) 1988
(b) 1991
(c) 1995
(d) 1982
(e) इनमें से कोई नहीं

10. किसने जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज विकसित किया?
(a) जेम्स गोसलिंग
(b) डगलस एन्ग्ल्बर्ट
(c) एडमंड एम.क्लार्क
(d) जेम्स डी. फोले
(e) इनमें से कोई नहीं

11. कौन सी एक कंप्यूटर सिस्टम में वोलेटाइल मेमोरी है?
(a) Hard Disk
(b) RAM
(c) ROM
(d) Optical Drive
(e) इनमें से कोई नहीं

12. एक टेराबाइट  (1 TB) किसके बराबर है? 
(a) 1028 GB
(b) 1012GB
(c) 1000 GB
(d) 1024 GB
(e) इनमें से कोई नहीं

13. किसने कंप्यूटर और फ़ोन में प्रयोग होने वाले  QWERTY कीबोर्ड का विकास किया है?
(a) Raphael Finkel
(b) Wim Ebbinkhuijsen
(c) Shafi Goldwasser
(d) Christopher Latham Sholes
(e) इनमें से कोई नहीं

14. कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम एप्पल इंक द्वारा विकसित और उपयोग किया गया है? 
(a) Windows
(b) Android
(c) iOS
(d) UNIX
(e) इनमें से कोई नहीं

15. लिनुस टोर्वाल्ड ने कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया है?
(a) Windows
(b) Mac OS
(c) UNIX
(d) Linux
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर
1. a 
2. d
3. b
4. a
5. c
6. c
7. d
8. c
9. b
10. a
11. b
12. d
13. d
14. c
15. d



Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें