निर्देश(1-5): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
A+B अर्थात A, B का पिता है|
A*B अर्थात A, B की बहन है|
A$B अर्थात A,B की पत्नी है|
A%B अर्थात A, B की मां है|
A/B अर्थात A, B का पुत्र है|
1.यदि Y, X का पुत्र है निश्चित ही असत्य है तो निम्न में से कौन सी अभिव्यक्ति सत्य है?
(1) W%L*T*Y/X
(2) W+L*T*Y/X
(3) X+L*T*Y/W
(4) W$X+L+Y+T
(5) W%X+T*Y/L
2. यदि अभिव्यक्ति ‘I+T%J*L/K’ निश्चित ही सत्य है तो निम्न में से कौन सा विकल्प सत्य है?
(1) L, T की पुत्री है|
(2) K , I का दामाद है|
(3) I, L की दादी है|
(4) T, J का पिता है|
(5) J, L का भाई है|
3. निम्न में से कौन सी अभिव्यक्ति यह बताती है कि M, D की पुत्री है?
(1) L%R$D+T*M
(2) L+R$D+M*T
(3) L%R%D+T/M
(4) D+L$R+M*T
(5) L$D/R%M/T
4. अभिव्यक्ति R%T*P ? Q+V में T,Q की ननद/सिस्टर-इन-लॉ को प्रस्तुत करने के लिए निम्न में से प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
(1) /
(2) %
(3) *
(4) $
(5) या तो $ या *
5.अभिव्यक्ति J/P%H ? T%L में J, T का भाई है को प्रस्तुत करने के लिए निम्नलिखित में से प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
(1) *
(2) /
(3) $
(4) या तो / या *
(5) या तो + या /निर्देश(6-10): निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
6. यदि दी गयी अभिव्यक्ति ' A> B >= C <D < E' निश्चित ही सत्य है तो निम्न में से कौन सी अभिव्यक्ति सही होगी?
(1) A >= C
(2) E > C
(3) D >= B
(4) A > D
(5) इनमें से कोई नहीं
7.यदि अभिव्यक्ति 'E < J =< H > Z', 'H =< Y' और 'E > F ' सत्य हैं , निम्न में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित असत्य होगा?
(1) F < Y
(2) Y > E
(3) F < H
(4) J =< Y
(5) सभी सत्य हैं
8. निम्नलिखित में से कौन से प्रतीक को 'K =< H' और 'M > J' अभिव्यक्ति को निश्चित ही सत्य बनाने के क्रम में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर रखा जाना चाहिए?
H >= I = J ? K =< L < M
(1) >
(2) >=
(3) ≤
(4) या तो < या ≤
(5) =
9. निम्नलिखित में से कौन अभिव्यक्ति ‘P > S’ को निश्चित ही असत्य अभिव्यक्त करता है?
(1) P > Q >= R = S
(2) S ≤ R ≤ Q < P
(3) R = P > Q >= S
(4) S > Q >= R < P
(5) S < Q ≤ R < P
10. निम्नलिखित में से कौन से प्रतीकों को दी गयी अभिव्यक्ति को पूरा करने के क्रम में रिक्त स्थान में क्रमशः (बाएं से दाएं उसी क्रम में) स्थापित किया जाए की ‘N < K’ निश्चित ही सत्य हो?
K – L – M - N
(1) >=, =, >
(2) ≤ , <, =
(3) <
(4) >, <
(5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. 4
2. 2
3. 2
4. 4
5. 1
6. (2)
7. (5)
8. (5)
9. (4)
10.(1)
Courtesy-http://hindi.bankersadda.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें