शनिवार, 22 अगस्त 2015

Computer Quiz in hindi

1. प्रिंटर, कीबोर्ड और माडेम जैसी बाहरी डिवाइसें कहलाती हैं–
(A) ऐड–ऑन डिवाइसें 
(B) पेरिफेरल्स 
(C) एक्स्ट्रा हार्डवेयर डिवाइसे 
(D) PC एक्सपेंशन स्लॉट एड–ऑन्स
(E)इनमें से कोई नहीं 

2. एक्सेल का इस विशेषता में औसत, न्यूनतम, अधिकतम और जमा जैसी गणना करने का फंक्शन शामिल होता है–
(A) फार्मेट 
(B) नंबर 
(C) ऑटोसम 
(D) कैल्कुलेट
(E)एडिटिंग
3.एक्सपैंशन कार्ड किस में इंसर्ट किए जाते हैं।
(A) स्लॉट 
(B) पेरिफेरल डिवाइस 
(C) पेग्स 
(D) कंप्यूटर के पीछे
(E)इनमें से कोई नहीं

4.किस प्रकार का सॉफ्टवेयर मुफ्त वितरित होता है लेकिन आगे प्रयोग करने के लिए प्रयोक्ता को कुछ रकम अदा करनी पड़ती है?
(A) फ्रीवेयर 
(B) शेयरवेयर 
(C) रेंटलवेयर 
(D) एबंडनवेयर
(E)इनमें से कोई नहीं

5.हार्डवेयर के उस टुकड़े को क्या कहते हैं जो आपके कम्प्यूटर के डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है और टेलिफोन लाइनों के जरिए यात्रा कर सकता है?
(A) रेड वायर 
(B) ब्लू कार्ड 
(C) टावर 
(D) मोडेम
(E)इनमें से कोई नहीं

6.प्राडक्ट, स्ट्रक्चर, विविल इंजीनिसरिंग ड्राइंग और नक्शों के डिजाइन में किस प्रकार के सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
(A) CAD प्रोग्राम 
(B) डेक्सटॉप प्रोग्राम 
(C) ड्राइंग प्रोग्राम 
(D) पेंटिंग प्रोग्राम
(E)इनमें से कोई नहीं

7.आप ई–मेल का प्रयोग आरंभ कर सकें, इसके लिए आपके पास होना चाहिए–
(A) ब्राउजर 
(B) मोडेम 
(C) सर्वर 
(D) अकाउंट
(E)इनमें से कोई नहीं

8.कंप्यूटर की सूचना डिजिटल होती है और यह बनी होती है–
(A) डिजिटों 
(B) एनालॉग यूनिटों 
(C) इनपुट 
(D) बाइटों
(E)इनमें से कोई नहीं 

9.विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउण्ड कार्डों से कौन–सा पोर्ट जोड़ता है?
(A) BUS 
(B) CPU 
(C) USB 
(D) MIDI
(E)इनमें से कोई नहीं

10.किसी फर्म के सभी ट्राजेक्शनों की एक ही बार में ग्रुपिंग और प्रोसैसिंग करने को क्या कहते हैं?
(A) डाटाबेस प्रबन्ध प्रणाली 
(B) बैच प्रोसैसिंग 
(C) रीयल टाइम सिस्टम 
(D) ऑनलाइन सिस्टम
(E)इनमें से कोई नहीं

उत्तर

1. (B)
2. (C)
3. (A)
4.(B)
5.(D)
6.(A)
7.(D)
8.(D)
9.(D)
10.(B)


Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें