शनिवार, 22 अगस्त 2015

General Knowledge Quiz In hindi

1.शिक्षा ऋण चाहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कहा की सरकार ने वेबसाइट 'विद्यालक्ष्मी डॉट सीओ डॉट इन' शुरू की है?
(1)राजस्थान  
(2)हिमाचल प्रदेश
(3)आन्ध्र प्रदेश 
(4)गुजरात
(5)नयी दिल्ली

2.भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वजह से कर चोरी के लिए शेयर बाजार मार्ग के कथित हेरफेर करने के लिए कौन सा स्टोक एक्सचेंज ने ट्रेडिंग से 59 संस्थाओं पर रोक लगा दी गई है?
(1)नेiशनल स्टॉक एक्सचेंज 
(2)बंबई स्टॉक एक्सचेंज
(3)निकेई स्टॉक एक्सचेंज 
(4)न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज
(5)इनमें से कोई नहीं

3.किस व्यक्ति के बीच हॉटलाइन की शुरुआत हो गई है?
(1)नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ  
(2)नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन
(3)नरेंद मोदी और शेख हसीना 
(4)नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) और बराक ओबामा
(5) इनमें से कोई नहीं

4.विश्व के सात अजूबे में से एक अजूबे ताजमहल को दुनिया में सबसे आकर्षक यात्रा हॉटस्पॉट की प्रतिष्ठित सूची में कौन सा स्थान दिया गया है?
(1)तीसरा  
(2)सातवां
(3)पांचवां 
(4)पहला
(5)इनमें से कोई नहीं

5.केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने 'नई रोशनी' योजना के लिए किस की शुरूआत की है?
(1)ICSS 
(2)OAMS
(3)OSMA 
(4)OMSA
(5)FSSAI

6.हाल में श्रीलंका के प्रधानमंत्री के तौर पर रानिल विक्रमसिंघे ने ______बार शपथ ली है|
(1)चौथी बार  
(2)पहली 
(3)दूसरी    
(4)तीसरी
(5)इनमें से कोई नहीं

7.पीडीएस योजना के लिए हाल ही में राजस्थान सरकार ने किसके साथ करार किया है?
(1)अदानी ग्रुप   
(2)भारती ग्रुप
(3)रिलायंस ग्रुप  
(4) फ्यूचर ग्रुप
(5)उपरोक्त में से कोई नहीं

8.कौन से राज्य में 'रिश्ता' योजना का आरम्भ हुआ है?
(1)दिल्ली   
(2)असम
(3)मध्य प्रदेश  
(4)हिमाचल प्रदेश
(5)इनमें से कोई नहीं

9.अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के नए अध्यक्ष कौन हैं?
(1)सेबेस्टियन  
(2)एंथेनी 
(3)सर्जेइ बुबका 
(4)जेसन 
(5)इनमें से कोई नहीं

10.महिला बैंक ने कौन से दो नए ऋण का शुभारंभ किया है?
(1)जननी ऋण   
(2)डॉक्टर
(3)हर ऑटो लोन  
(4)2 और 3
(5)इनमें से कोई नहीं

उत्तर 
1.5
2.2
3.4
4.3, पांचवां स्थान
5.2
6.1
7.4
8.4
9.1
10.4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें