मंगलवार, 4 अगस्त 2015

General Awareness quiz in Hindi

1). किसे इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी)  के अगले डीन के रूप में नियुक्त किया जाएगा?
a) के.एम शर्मा 
b) राजेन्द्र श्रीवास्तव 
c) प्रवीण शर्मा 
d) राहुल कुल्लर 
e) इनमें से कोई नहीं 

2). कोमेन क्या है?
a) यह एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम है 
b) यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है 
c) यह एक मोबाइल वायरस है 
d) यह एक साइक्लोन कान नाम है 
e) इनमें से कोई नहीं



3). संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, भारत कब सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा?
a) 2022
b) 2020
c) 2025
d) 2030
e) इनमें से कोई नहीं

4). Procter & Gamble (P&G) के सी.ई.ओ कौन हैं?
a) एडवर्ड रीड्स 
b) क्रिस लॉकहार्ट
c) डेविड टेलर 
d) जॉन वेल्ले 
e) इनमें से कोई नहीं

5).विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में इन्टरनेट ब्राउज़र का नाम क्या है?
a) कोर्टाना
b) सोर्ड 
c) मोज़िला 
d) एज 
e) इनमें से कोई नहीं

6). भारत के कल्याणी समूह ने भारत में स्पाइक मिसाइल का उत्पादन करने के लिए किस इजरायल कंपनी के साथ हाथ मिलाया है?
a) लैबर्ट सेवार्ट वेपन 
b) राफेल 
c) मैकडोंनेल डगलस 
d) पुटिलोव आर्म्स वर्क्स 
e) इनमें से कोई नहीं

7).इनमें से किसने हाल ही में बिजली परियोजनाओं के लिए कजाखस्तान में तीन समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) BEL
b) Reliance Power Ltd
c) BHEL
d) NTPC
e) इनमें से कोई नहीं

8). जापानी मीडिया समूह निक्केई ने हाल ही में निम्न में से किसे लाया है?
a) वोल स्ट्रीट जर्नल 
b) इंटरनेशनल बिज़नस टाइम 
c) मिंट
d) फाइनेंसियल टाइम 
e) इनमें से कोई नहीं

9). विंटर ओलंपिक्स 2022 ______में आयोजित होगा|
a) बीजिंग 
b) मास्को 
c) बर्लिन 
d) टोक्यो 
e) इनमें से कोई नहीं

10). निम्नलिखित कंपनी में से कौन सा फोर्ब्स एशिया की शानदार 50 की सूची में सबसे ऊपर है?
a) HCL Technologies
b) Tencent
c) HDFC India
d) Lupin
e) इनमें से कोई नहीं

11).निम्न में से कौन सा देश रेमन मैगसेसे पुरस्कार देता है?
a) Russia
b) Philippines
c) China
d) India
e) इनमें से कोई नहीं

12). सरकार 30 जुलाई को ________ के लिए ई-टूरिस्ट वीजा सुविधा का विस्तार नहीं करेगी।
a) Hong Kong
b) China
c) Pakistan
d) Macau
e) इनमें से कोई नहीं

13). भारत के किस राज्य ने एंथ्रेक्स के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया है?
a) बिहार 
b) केरल 
c) महाराष्ट्र 
d) तमिल नाडू 
e) इनमें से कोई नहीं

14). निम्नलिखित में से किस ने अमरीका से $ 336,000,000 की सीएसएफ धनराशि प्राप्त की है?
a) अफ़ग़ानिस्तान 
b) ईरान 
c) भारत 
d) पाकिस्तान 
e) इनमें से कोई नहीं

15).कौन सा राज्य पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ब्यास बेल्ट में 15 घड़ियाल छोड़ने  के लिए योजना बना रहा है?
a) पंजाब 
b) मध्य प्रदेश 
c) बिहार 
d) छत्तीसगढ़ 
e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर 
1). b   
2). d   
3). a   
4). c   
5). d   
6). b   
7). c   
8). d   
9). a   
10). b
11). b   
12). c   
13). b   
14). d   
15). a

Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें