मंगलवार, 4 अगस्त 2015

Quant quiz In hindi

1.अजय और विजय की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 7 : 4 है l तीन वर्ष पश्चात् अजय की आयु 24 होगी l 2 वर्ष पश्चात विजय की आयु ज्ञात कीजिये -
(1) 12 वर्ष (2) 21 वर्ष
(3) 14 वर्ष (4) 10 वर्ष
(5) इनमें से कोई नहीं

2.नवीन नें 1200 रुपये में एक वस्तु खरीदी और 20% लाभ पर बेचीं l उस राशि से उसने एक अन्य वस्तु खरीदी और 15% के नुकसान पर इसे बेच दिया l कुल लाभ / हानि ज्ञात कीजिये -
(1) हानि, रु. 24 (2) लाभ, रु. 25
(3) हानी, रु. 20 (4) लाभ, रु. 24
(5) इनमें से कोई नहीं

3.A और B के वजन का अनुपात 7 :8  है और उनका कुल वजन 135 किलो है l एक अल्पाहार कोर्से A तीन किलो वज़न कम करता है और उनके वजन का अनुपात 6:7 हो जाता है l B द्वारा कितना वजन कम किया गया ?
(1) 2 की.ग्रा. (2) 4 की.ग्रा.
(3) 3 की.ग्रा. (4) 5 की.ग्रा.
(5) 1 की.ग्रा.

4.'VIBGYOR' शब्द को कितने प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है जिससे सभी स्वर साथ आयें ? 
(1) 360 (2) 720
(3) 120 (4) 240
(5) इनमें से कोई नहीं

5.एक दुकानदार 10% की हानि पर कोई वस्तु 243 रुपये में बेचता है l वह उसे कितने मूल्य में बेचे जिससे उसे 10% का लाभ प्राप्त हो ?
(1) 293 रु. (2) 270 रु.
(3) 297 रु. (4) 300 रु.
(5) इनमें से कोई नहीं

6.एक वृत्त की त्रिज्या को 10% कम किया जाता है l उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की कमी होगी ?
(1) 10% (2) 20%
(3) 21% (4) 19%
(5) इनमें से कोई नहीं

7.यदि 5 a + 5 b = 720 है तो a + b क्या होगा ?
(1) 72 (2) 144
(3) 36 (4) 108
(5) इनमें से कोई नहीं

8.100 विद्यार्थियों का औसत अंक 40 पाए गए l बाद में यह पाया गया की 61 को 91 अंकित किया गया है l तो सही औसत ज्ञात कीजिये l
(1) 38.7 (2) 39
(3) 39.7 (4) 41
(5) 38.2

9.यदि किसी संख्या को 15,20 अथवा 35 से भाग दिया जाता है तो शेषफल 4 बचता है l तो सबसे छोटी संख्या होगी-
(1)424  (2)426
(3)324  (4)334
(5) इनमें से कोई नहीं

निर्देश—(10–12): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ? (सटीक मान की गणना की आवश्यकता नहीं )

10.591 का 38% – 332 का 7.5% = ?
(1) 215 (2) 175
(3) 200 (4) 180
(5) 250

11.32.332 × 3.223 + 0.32 = ?
(1) 86 (2) 97
(3) 105 (4) 74
(5) 114

12.3/5*1125/1228*7=?
(1) 7 (2) 12
(3) 9 (4) 4
(5) 15

उत्तर

1.3
2.4
3.1
4.4
5.3
6.4
7.2
8.3
9.1
10.3
11.3
12.4


Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें