गुरुवार, 20 अगस्त 2015

General Knowledge Quiz in hindi

1.किस राज्य के सेवानिवृत्त IAS (1977 बैच) अधिकारी ओम प्रकाश रावत को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है? 
(1)मध्य प्रदेश
(2)उत्तर प्रदेश
(3)हिमाचल प्रदेश
(4)असम
(5)इनमें से कोई नहीं

2.किसने ने विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर ATP  मास्टर्स टेनिस खिताब जीता है?
(1) रॉजर फेडरेर
(2) राफेल नडाल
(3) एंडी मर्रे
(4) लीएंडर पेस
(5) इनमें से कोई नहीं



3.सरकार ने 2015 के अर्जुन पुरस्कार के लिए किस खेल के १७ खेलाडी को विजेताओं के नाम का एलान कर दिया है?
(1)क्रिकेट
(2)फुटबॉल
(3)टेनिस
(4)स्क्वाश
(5)टेबल टेनिस

4.किसने भारतीय गोल्फर ने अमेरिकी पीजीए गोल्फ चैम्पियनशिप में 5वां स्थान हासिल कर नया इतिहास बनाया है?
(1)ज्योति रंधावा
(2)अनिरबन लाहिरी
(3)हिम्मत राय
(4)अनिर्बान लाहिड़ी
(5)अली शेर

5.किस मुक्केबाजी कोच को प्रतिष्ठित आजीवन उपलब्धि द्रोणाचार्य पुरस्कार 2015 के लिए सिफारिश की गई है?
(1)जितेंदर कुमार
(2)अखिल कुमार
(3)राज सिंह
(4)शिव थापा
(5)इनमें से कोई नहीं

6. किसने भारत को तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक दिलाया है?
(1)जयंता तालुकदार 
(2)अभिषेक वर्मा
(3)राहुल बनर्जी
(4)बोम्बयाला देवी
(5)इनमें से कोई नहीं

7.कौन से उद्योग के जनक ओम प्रकाश मुंजाल का हाल ही में निधन हो गया है?
(1)चीनी उद्योग
(2)स्टील उद्योग
(3)लोह उद्योग
(4)-हीरो साइकिल
(5)दूरसंचार उद्योग

8.तेजतर्रार स्ट्राइकर व मैन ऑफ द मैच में किसने फ्री किक से मारे दो खूबसूरत गोलों की बदौलत बार्सिलोना ने UEFA सुपर कप फुटबॉल का खिताब जीत लिया है?
(1)क्रिष्टियानो रोनाल्डो
(2)फिलिप मासा
(3)कार्लो टेवेज़
(4)सेंशेज़
(5)-लियोनल मैसी

9.इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में एशेज श्रृंखला के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में कौन सा ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हिस्सा नहीं ले सकेंगे?
(1)एडम गिलक्रिस्ट
(2)माईकल क्लार्क
(3)ब्रेड हैडिन
(4)मिचेल जॉनसन 
(5)इनमें से कोई नहीं

10. किसने वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में खिताबी जीत के साथ अपना 13वां विश्व खिताब जीत लिया है?
(1)सुभाष अग्रवाल
(2)ओम अग्रवाल
(3)मनीष जैन
(4)पंकवज आडवाणी
(5)आदित्य मेहता

उत्तर
1.1
2.3
3.1
4.2
5.3
6. 2
7.4
8.5
9.3
10.4


Courtesy-http://hindi.bankersadda.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें