जब रिश्ता नया
हो, तो हमारे पास
कुछ और सोचने का वक्त नहीं होता, लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता
पुराना होता जाता है, हमारे दिमाग में ढेर सारे शक और सवाल घर करने लगते हैं। तो क्यों न
आप खुद
से मांगिए इन चार सवालों के जवाब और जानिए कि आप अपने रिश्ते में खुश हैं या
नहीं।
सही फैसला-
क्या आपको अब भी लगता है कि आप सही इंसान के
साथ हैं और आपने यह रिश्ता बनाकर
सही फैसला किया है? क्या आप अपने साथी से रोज मिल रहे हैं, और आगे भी मिलते रहना
चाहते हैं?
सम्मान-
एक-दूसरे से प्यार करते हैं, यह बात तो ठीक है, लेकिन क्या आप दोनों एक दूसरे की इज्जत भी
करते हैं? और यह सम्मान
केवल बाहरी दिखावे के लिए नहीं बल्कि अंदरूनी भी है या नहीं?
उसी का खयाल-
क्या आप ज्यादातर समय उनके ही खयालों में खोए
रहते हैं? और क्या यह
खयाल केवल
उनके
साथ समय बिताने तक सीमित न रहकर आप दोनों के रिश्ते के भविष्य को
लेकर भी होता है?
एक-दूसरे को
समझना-
एक-दूसरे को प्यार करने से ज्यादा जरूरी एक-दूसरे
को समझना है। क्या आप लोगों में आपसी
समझ है? अगर इन चारों सवालों का जवाब हां है, तो फिर खुश हो जाइए। आपका रिश्ता सही
ट्रैक पर आगे बढ़ रहा है।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं
तो कृपया उसे अपनी
फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और
फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper
|
OnlineEducationalSite.Com
रविवार, 22 जून 2014
क्या रिश्ता है सही राह पर?
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें